बांदा: यूपी सरकार लिखी कार ने मारी बाइक को टक्कर, दुधमुंही बच्ची समेत पति-पत्नी की हुई मौत

सिद्धार्थ गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां भीषण सड़क हादसे में दुधमुंही बच्ची समेत पति-पत्नी की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि खनिज इंस्पेक्टर की तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पत्नी और दुधमुंही बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है.

विस्तार से जानिए ये पूरा मामला

ये भीषण हादसा बिसंडा थाना इलाके के अलिहा गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार रात एक बाइक सवार दंपत्ति अपनी 8 माह की दुधमुंही बच्ची के साथ एक समारोह से शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, अचानक रास्ते में खनन अधिकारी की बोलेरो गाड़ी ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि पति रज्जू की मौके पर मौत हो गई तो वहीं पत्नी अनीता और 8 माह की बच्ची मिष्ठी बुरी तरह घायल हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मौके पर ग्रामीण जमा हो गए. ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां बच्ची और मां की भी दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक परिवार मध्य प्रदेश के छतरपुर के गौरिहार का रहने वाला है.

खनिज इंस्पेक्टर की बताई जा रही है गाड़ी

ADVERTISEMENT

पुलिस ने खनिज इंस्पेक्टर की बोलेरो कब्जे में ले ली है. इसी के साथ ड्राइवर की भी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना भी दे दी है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक, बोलेरो गाड़ी में उत्तरप्रदेश सरकार लिखा है और हूटर लगा हुआ है.

इस घटना पर डीएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया, “देर रात थाना बिसंडा के अलिहा में एक बोलेरो व बाइक के बीच आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें दंपत्ति समेत गोद मे बैठी बच्ची तीनों की मौत हो गई. तीनों मृतक गौरिहार जनपद छतरपुर के रहने वाले हैं, जो किसी शादी समारोह से शामिल होकर घर जा रहे थे. गाड़ी को पकड़ लिया गया है.”

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT