नोएडा: सेक्टर-93 की झुग्गियों में लगी भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

भूपेंद्र चौधरी

Noida News: नोएडा के सेक्टर 93 गेझा गांव में झुग्गियों भीषण आग लग गई है. अब तक आग लगने का कारण स्प्ष्ट नहीं है. क्षेत्र…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Noida News: नोएडा के सेक्टर 93 गेझा गांव में झुग्गियों भीषण आग लग गई है. अब तक आग लगने का कारण स्प्ष्ट नहीं है. क्षेत्र में आग बहुत ज्यादा फैल गई है, इस वजह से अफरा-तफरी का माहौल है.झुग्गी में लगी आग में भारी नुकसान की आशंका है. जानकारी मिलने के बाद नोएडा पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. जहां पर आग लगी है, उसके आसपास के इलाके को खाली करवाया जा रहा है.

घटना की जगह पर फायर कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि यह नोएडा के थाना फेस-2 इलाके की घटना है.

आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है. आशंका जताई जा रही है कि झुग्गियों के खाक होने के कारण कई लोग हताहत भी हो सकते हैं. भंयकर आग होने के कारण आस पास के लोग डरे हुए है. लगभग आधा दर्जन फायर की गाड़ियां मौके पर पहुँच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें...

वहीं थाना फेस 2 पुलिस लोगो को शांत करवाने में जुटी हुई है. फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. आग में किसी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया. बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली के भलस्वा गांव इलाके में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भीषण आग लगने की खबर आई थी.

बांदा: चलती रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

    follow whatsapp