बेइंतहा नफरत और खौफनाक इरादे...टाइम बम का ऑर्डर देने वाली इमराना गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा
मुजफ्फरनगर में चार जिंदा टाइम बम मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी जावेद ने पुलिस को बताया कि उसने शामली की रहने वाली इमराना के कहने पर बम बनाए थे.
ADVERTISEMENT

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में चार जिंदा टाइम बम मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी जावेद ने पुलिस को बताया कि उसने शामली की रहने वाली इमराना के कहने पर बम बनाए थे. वहीं अब जावेद की महिला साथी इमराना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इमराना को यूपीएसटीएफ ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते शुक्रवार को यूपी एसटीएफ ने जावेद को चार टाइम बम के साथ अरेस्ट किया था. जावेद ने पूछताछ में कहा की वो इमराना के कहने पर टाइम बम बना रहा था और इसके लिए इमराना ने ही पैसे दिए थे.









