मुजफ्फरनगर: ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार पिता-पुत्री की मौत, हादसे में अन्य 26 लोग भी घायल

संदीप सैनी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मेरठ-करनाल हाईवे पर मंगलवार देर रात दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मेरठ-करनाल हाईवे पर मंगलवार देर रात दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई, जबकि 26 अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप सड़क किनारे खड़ा था जबकि ट्रक ने उसे टक्कर मारी थी.

मामले में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शरद शर्मा ने बताया है कि मजदूरों का एक समूह होली मनाने के लिए पंजाब से मुरादबाद लौट रहा था. उन्होंने बताया कि समूह जिस पिकअप ट्रक में यात्रा कर रहा था, उसे फुगाना थाना क्षेत्र के एक गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

शर्मा के अनुसार, हादसे में मारे गए पिता-पुत्री की पहचान संभल जिले के रहने वाले 35 वर्षीय वेदराम और 10 वर्षीय छवि के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. घायल हुए लोग बदायूं, संभल, मुरादाबाद, अलीगढ़ और अमेठी जिले के रहने वाले हैं.

आपको बता दें कि हादसे में घायल हुए मजदूरों का इलाज मेरठ और मुजफ्फरनगर के अस्पतालों में चल रहा है. वहीं, चालक हादसे के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस अब तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें...

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

मुजफ्फरनगर: 10वीं के छात्र पर नाबालिग छात्रा को लेकर भागने का आरोप, अपहरण का केस दर्ज

    follow whatsapp