‘मुजफ्फरनगर में रशियन कहां मिलेगी’, बोर्ड लेकर कॉलेज में घूमा युवक, अब पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है. मुजफ्फरनगर जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…
ADVERTISEMENT
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है. मुजफ्फरनगर जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नगर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में एक युवक हाथों में एक बोर्ड लेकर घूमता हुआ नजर आ रहा है. इस बोर्ड पर लिखा था कि ‘मुजफ्फरनगर में रशियन लड़की कहां मिलेगी.’
पोस्टर पर लिखा था 'रशियन कहां मिलेगी', अब पुलिस ने कर दिया शख्स का इलाज।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था। इस वीडियो में एक युवक रील बनाते हुए अपने हाथ में एक पोस्टर लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। उस बोर्ड पर अश्लील बात लिखी हुई थी। अब पुलिस ने आरोपी को… pic.twitter.com/RmvETSsqje
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 26, 2023
इस रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस भी हरकत में आई. इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
दरअसल, मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित श्रीराम कॉलेज का है. जहां एक युवक ने रील बनाने के चक्कर में सारी मर्यादाओं को ताक पर रख डाल दिया. बताया जा रहा है कि जतिन नाम के इस युवक ने हाथों में एक बोर्ड लेकर कॉलेज में घूमते हुए अपनी रील बनाई थी. इस बोर्ड पर लिखा था कि मुजफ्फरनगर में रशियन लड़की कहां मिलेंगी. इस रील कॉलेज की लड़कियां किस तरह इस दौरान शर्म से खुद को छुपाती हुई नजर आ रही हैं. रील को बनाने के बाद आरोपी युवक जतिन ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद आलाधिकारियों के द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को आदेशित किया गया. वहीं मंडी पुलिस ने इस मामले में तुरंत आरोपी युवक के विरोध धारा 294 में मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस घटना की जानकारी देते हुए सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि, ‘इस वीडियो का संज्ञान लेकर के तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय को दिया गया है एवं अन्य विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है. इसमें अभियोग पंजीकृत है एवं विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT