मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में 26 सितंबर को एक और ‘किसान महापंचायत’, टिकैत को मिलेगी चुनौती?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन हफ्ते में दूसरी ‘किसान महापंचायत’ होने जा रही है. 26 सितंबर यानी आने वाले रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई सारे किसान संगठन मिलकर ताल ठोंकने वाले हैं. 5 सितंबर की संयुक्त किसान मोर्चा की बड़ी ‘महापंचायत’ के बाद इस ‘महापंचायत’ को टिकैत भाइयों के गढ़ में उन्हें ही चुनौती देने वाली पंचायत के तौर पर भी देखा जा रहा है.

इस ‘महापंचायत’ का आयोजन करने वालों में हिंद किसान मजदूर समिति सबसे ज्यादा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है, साथ ही साथ कई स्थानीय खाप नेताओं को भी इससे जोड़ा जा रहा है ताकि आने वाले समय में भारतीय किसान यूनियन के राकेश और नरेश टिकैत के बढ़ते प्रभाव को चुनौती दी जा सके.

26 सितंबर की ‘महापंचायत’ भी उसी गवर्मेंट इंटर कॉलेज (जीआईसी) मैदान में आयोजित जाएगी, जहां हाल ही में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले टिकैत ने अपना दम दिखाया था. इस ‘महापंचायत’ को लेकर कई गांवों में बैठकों का दौर चल रहा है. ऐसी ही एक बैठक में यूपी तक की टीम शामली जिले के मुखमेलपुर गांव पहुंची, जहां इस ‘महापंचायत’ से जुड़े तमाम बड़े नेता मौजूद थे.

हिंद किसान मजदूर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह का कहना है, “26 तारीख को होने वाली महापंचायत के जरिए हम सिर्फ स्थानीय मुद्दों को उठाएंगे, जिनसे किसान प्रभावित हो रहे हैं. गन्ने की कीमत, साथ ही साथ बिजली की दर और आवारा पशुओं की समस्या 5 सितंबर वाली महापंचायत के मंच से नहीं उठाई गई थी, इसे हम उठाएंगे.”

बात सिर्फ किसान संगठनों तक ही सीमित नहीं है. मुजफ्फरनगर के स्थानीय जाट खाप पंचायत भी बंटे हुए हैं. गठवाला खाप के प्रमुख राजेंद्र सिंह मलिक भी पूरी तैयारी के साथ ‘महापंचायत’ से जुड़ रहे हैं. यूपी तक से बातचीत के दौरान मलिक का दर्द भी साफ तौर पर छलक कर सामने आ गया.

मलिक कहते हैं, “हमें 5 सितंबर की पंचायत में सम्मान के साथ नहीं बुलाया गया. हमें आपस में कोई दिक्कत नहीं लेकिन किसानों की मांग नहीं मानी गई तभी हमें सामने आना पड़ा. 5 सितंबर की पंचायत तो राजनीतिक पंचायत थी, ताकि राकेश और नरेश टिकैत अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ें.”

इधर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन का जिम्मा संभाल रहे राकेश टिकैत भी ‘महापंचायत’ को लेकर अपनी बेबाक राय रखते हैं. पहले तो टिकैत ने साफ कह दिया कि उन्हें ऐसी किसी भी ‘महापंचायत’ की कोई जानकारी है, लेकिन फिर यूपी तक के सवाल पूछने के बाद टिकैत बोले, “चुनाव का वक्त है इसलिए बहुत सारी पंचायत होती रहती हैं. वे अलग बात कह रहे हैं. अच्छा है कि पंचायत हो रही है ऐसा होने पर सरकार पर चौतरफा दबाव बनेगा.”

किसानी के मुद्दे से दूर होने की बात पर राकेश टिकैत जवाब देते हैं, “हम तो पिछले 10 महीने से किसानों का ही मुद्दा उठा रहे हैं.”

इस बीच मुजफ्फरनगर में यह भी सुगबुगाहट है कि 26 सितंबर को बुलाई जाने वाली ‘महापंचायत’ को पीछे से सत्ताधारी बीजेपी का समर्थन भी हासिल है. ऐसे में अगर इस मंच से कोई मांग उठी तो चुनावी मौसम में बीजेपी उसे मान भी सकती है.

योगी सरकार का वोट के दम पर आना संभव नहीं, बंदूक के दम पर भले ही आ जाएं: राकेश टिकैत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई