हिंदू बनने जा रही हैं ‘हर-हर शंभू’ गाने वाली फरमानी नाज? मुस्लिम सिंगर ने खुद बताई सच्चाई
मुजफ्फरनगर की सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) पिछले कुछ दिनों से नई सोशल मीडिया सनसनी बन गई हैं. सावन महीने में जहां इनके गाए गाने…
ADVERTISEMENT

मुजफ्फरनगर की सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) पिछले कुछ दिनों से नई सोशल मीडिया सनसनी बन गई हैं. सावन महीने में जहां इनके गाए गाने ‘हर-हर शंभू’ (Har Har Shambhu) की चहुंओर धूम मची हुई है तो दूसरी तरफ कुछ मौलाना इनसे नाराज भी बताए जा रहे हैं. देवबंद के कुछ मौलानाओं ने गाने का विरोध करते हुए सिंगर के खिलाफ फतवा जारी कर दिया. अब इनसे जुड़ा एक नय विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.









