ममेरे भाई की बीवी से थे संबंध... मुरादाबाद में BJP बूथ अध्यक्ष रिंकू सिंह की मौत से जुड़ा हर राज खुल गया
भाजपा बूथ अध्यक्ष रिंकू सिंह की हत्या के मामले में मुरादाबाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में पता चला कि उसकी हत्या उसके ममेरे भाई अरुण सिंह ने अवैध संबंधों के चलते जहरीली शराब पिलाकर की थी.
ADVERTISEMENT

Moradabad Murder Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि मुरादाबाद जिले में भाजपा बूथ अध्यक्ष रिंकू सिंह की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जिस हत्या को लेकर पहले तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं उसकी साजिश किसी बाहरी अपराधी ने नहीं बल्कि घर के ही सदस्य ने रची थी. अब पुलिस की जांच में सामने आया है कि रिंकू की हत्या उसके ही ममेरे भाई अरुण सिंह ने की थी. पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अवैध संबंध बने हत्या की वजह
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रिंकू सिंह और अरुण सिंह की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे. एसपी सिटी रणविजय सिंह के अनुसार दोनों अक्सर फोन पर लंबी बातचीत किया करते थे और रिंकू सिंह अरुण की गैरमौजूदगी में उसके घर भी चला जाता था. यह बात अरुण को नागवार गुजरती थी और इसी को लेकर कई बार पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. अरुण ने इस बारे में रिंकू के पिता और अपने मामा से भी शिकायत की थी, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल पाया था.
जहरीली शराब से की गई हत्या
1 अगस्त की रात को अरुण ने अपने ममेरे भाई रिंकू को रतनपुर कला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बुलाया. उसने पहले से ही शराब की बोतल में धातु साफ करने वाला जहरीला केमिकल मिलाया हुआ था जो उसने एक फैक्ट्री से लिया था. जैसे ही रिंकू ने वह शराब पी उसकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
शव मिलने के बाद मचा हड़कंप
2 अगस्त की सुबह रतनपुर कला में जब लोगों ने रिंकू सिंह का शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. रिंकू सिंह की पहचान भाजपा के स्थानीय बूथ अध्यक्ष के रूप में हुई थी जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया.
कॉल डिटेल ने खोला राज
पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी जांच की दिशा में कदम बढ़ाया. रिंकू सिंह के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगालने पर अरुण का नाम सामने आया. शक के आधार पर पुलिस ने अरुण से पूछताछ की जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद कबूला गुनाह
पूछताछ में अरुण ने पुलिस को बताया कि वह कई बार रिंकू को समझा चुका था लेकिन उसने उसकी पत्नी से संपर्क खत्म नहीं किया. मजबूरी में उसे यह घातक कदम उठाना पड़ा. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि रिंकू सिंह की मौत से परिवार में गहरा शोक है. वह अपने पीछे पत्नी और पांच बेटियों को छोड़ गया है.
यह भी पढ़ें: आजम खान पर सख्ती को लेकर चर्चा में आए IAS आंजनेय सिंह की प्रतिनियुक्ति हुई पूरी, छुट्टी पर गए, अब आगे क्या?











