मेरठ से चलने वाली वंदे भारत जाएगी अब वाराणसी, इन जिलों में होगा स्टॉपेज, टाइमिंग्स भी जानिए
Meerut-Varanasi Vande Bharat News: आज 27 अगस्त से मेरठ से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू हो गई है. जानें इस ट्रेन का नया रूट, विस्तृत शेड्यूल, और यह कैसे यूपी के प्रमुख शहरों को जोड़ेगी.
ADVERTISEMENT

Meerut-Varanasi Vande Bharat News
Meerut-Varanasi Vande Bharat News: उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. नॉर्दर्न रेलवे ने मेरठ सिटी से लखनऊ जंक्शन तक चलने वाली 22490/22489 वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा को आज यानी 27 अगस्त से वाराणसी स्टेशन तक बढ़ा दिया है. अब मेरठ से सीधे वाराणसी तक की यात्रा आसान हो गई है. यह कदम यात्रियों को तेज और सुविधाजनक रेल कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे मेरठ, लखनऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों के बीच यात्रा और भी सुगम हो जाएगी.









