लेटेस्ट न्यूज़

रोशनी ज्यादा है...सुहागरात के समय दुल्हन ने की ऐसी मांग, रूम से निकल गया मोहसिन और वापस ही नहीं आया

उस्मान चौधरी

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक अपनी सुहागरात वाली रात अपने कमरे से बाहर निकला और फिर गायब हो गया. उसकी दुल्हन ने जो बताया, उसे भी जान लीजिए.

ADVERTISEMENT

suhagrat, suhagrat news, Meerut, Meerut news, Meerut viral news, Meerut groom went missing, bride groom suhagrat, bride demand on suhagrat, wedding night, meerut Mohsin missing, मेरठ, दूल्हा, दुल्हन, सुहागरात, मोहसिन
UP News
social share
google news

UP News: मेरठ का मोहसिन अपनी दुल्हन के साथ सुहागरात मनाने कमरे में गया. उसकी दुल्हन ने उसे पहले दूध दिया, जो उसने पी लिया. इसके बाद दुल्हन ने सुहागरात मनाने से पहले उसके सामने एक मांग रख दी. दुल्हन ने उससे कहा कि कमरे में रोशनी काफी ज्यादा है. ऐसे में कमरे में एक छोटा बल्ब होना चाहिए. दुल्हन की ये बात सुनते ही मोहसिन रात 12 बजे ही छोटा बल्ब लेने के लिए घर से बाहर निकल गया. आगे उसके साथ जो हुआ, उसने सभी को हैरान करके रख दिया है.

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के मोहल्ला ऊंचापुर का रहने वाले मोहसिन का निकाह बुधवार के दिन मुजफ्फरनगर की युवती से हुआ. वह बारात लेकर वहां गया था. निकाह के बाद वह दुल्हन को लेकर अपने घर भी आ गया. फिर परिजनों ने दोनों को सुहागरात मनाने कमरे में में भेज दिया. अब मोहसिन गायब है और मेरठ पुलिस उसकी तलाश कर रही है. परिजनों ने मोहसिन की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें...

आखिर क्या हुआ मोहसिन के साथ?

सुहागरात मनाने से पहले मोहसिन की दुल्हन ने उसको छोटा बल्ब लेने के लिए भेज दिया था. कहा था कि कमरे में रोशनी ज्यादा है. मगर इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. पहले परिजनों ने उसे खोजा. रिश्तेदारी में उसे तलाशा गया. मगर उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

बता दें कि मोहसिन की दो बहनों का निकाह अगले दिन था. ऐसे में दोनों बहनें बिना भाई के विदा हो गईं. इस दौरान भी परिवार मोहसिन की तलाश करता रहा.

आखिर बार यहां दिखा मोहसिन

बता दें कि मोहसिन को खोजने के लिए मेरठ पुलिस लग गई है. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. आखिरी बार मोहसिन को सीसीटीवी कैमरे ने गंग नहर के पास देखा है. ऐसे में पुलिस इस इलाके में भी सर्च अभियान चला रही है.

बता दें कि मोहसिन के पिता ठेकेदार हैं. परिवार में 9 बच्चे हैं, जिनमें 7 बेटियां और 2 बेटे हैं. मोहसिन सबसे छोटा है. परिवार का कहना है कि निकाह को लेकर वह काफी खुश था. पता नहीं अचानक वह कहां चला गया और उसके साथ क्या हुआ?

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया, पुलिस इस मामले की कई बिंदुओं से जांच कर रही है. गंग नहर के पास भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मामले की जांच जारी है.

    follow whatsapp