वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बंद हुआ VIP दर्शन... सर्दी और गर्मी में अब इस समय होगी आरती
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब मंदिर में वीआईपी दर्शन की पर्ची व्यवस्था पूरी तरह से बंद कर दी गई है.
ADVERTISEMENT

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब मंदिर में वीआईपी दर्शन की पर्ची व्यवस्था पूरी तरह से बंद कर दी गई है. साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश और निकासी की नई व्यवस्था लागू की जाएगी. इन फैसलों के अलावा मंदिर के दर्शन और आरती के समय में भी बदलाव किया गया है.
मथुरा के वृन्दावन में हुई ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर की हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की चौथी बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी. इस बैठक में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अशोक कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और गोस्वामी परिवार के सदस्यों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
वीआईपी पर्ची और गैलरी बंद
वीआईपी दर्शन के लिए जारी होने वाली पर्ची व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही मंदिर परिसर में बनी वीआईपी गैलरी को भी हटाया जाएगा ताकि सभी श्रद्धालुओं को समान रूप से दर्शन का मौका मिल सके.श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए एक ही गेट से प्रवेश और दूसरे से निकास की व्यवस्था लागू की जाएगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तीन दिनों के भीतर इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
इस दौरान मंदिर में सुविधाओं के विकास के लिए श्रद्धालुओं से दान लेने पर विचार-विमर्श किया गया. मंदिर की चल-अचल संपत्ति का 15 दिनों के भीतर विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है जिसमें 2013 से 2016 तक का विशेष ऑडिट भी शामिल होगा.गर्भ गृह के बगल में बंद पड़े एक कमरे को खोलने के लिए एक विशेष कमेटी बनाई गई है जो वीडियोग्राफी के साथ उसकी इन्वेंटरी बनाएगी.
कब होगी आरती
बैठक में बाके बिहारी मंदिर के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है. अब गर्मियों में सुबह 7 से 7:15 बजे तक आरती और 7:15 बजे से दर्शन चालू हो जाएंगे जो 12:30 तक होंगे. उसके बाद 12:30 से 12:45 तक आरती होगी. शाम को मंदिर में 4:15 से 9:30 बजे तक दर्शन होंगे तथा 9:30 से 9:45 तक आरती होगी. इसी तरह सर्दियों में सुबह 8:00 से 8:15 बजे तक आरती, 8:15 से 1:30 बजे तक दर्शन तथा 1:30 से 1:45 तक आरती होगी. शाम को 4 से 9 बजे तक दर्शन तथा 9 से 9:15 तक आरती होगी.
सुरक्षा और प्रबंधन
मंदिर में तैनात पुलिस और प्राइवेट गार्ड्स को अपनी ड्यूटी के स्थान पर ही रहने का निर्देश दिया गया है. वर्तमान प्राइवेट सिक्योरिटी को बदलकर किसी अच्छी एजेंसी या सेवानिवृत्त सैनिकों वाली सिक्योरिटी एजेंसी को तैनात किया जाएगा.मंदिर भवन और परिसर के आंतरिक ढांचे का ऑडिट आईआईटी रुड़की से कराने पर सहमति बनी है ताकि उसकी सुरक्षा और मजबूती सुनिश्चित की जा सके.