आगरा का ताजमहल नहीं वृंदावन का प्रेम मंदिर भी Eternal Love का प्रतीक, कैसे पहुंचे यहां, जानें दर्शन की टाइमिंग
Agra Tourism: अक्सर हम उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित दुनिया के अजूबों में शामिल ताजमहल को प्रेम का प्रतीक मानते हैं. मानें भी क्यों…
ADVERTISEMENT

ताजमहल ही नहीं प्रेम मंदिर भी है प्यार का प्रतीक! कैसे पहुंचे यहां? जानें दर्शन की टाइमिंग
Agra Tourism: अक्सर हम उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित दुनिया के अजूबों में शामिल ताजमहल को प्रेम का प्रतीक मानते हैं. मानें भी क्यों न, प्रेम के लिए इतने भव्य निर्माण का दूसरा जोड़ है भी कहां. हालांकि अगर आप शास्वत प्रेम के प्रतीकों की तलाश में हैं, तो मथुरा के वृंदावन में राधा-कृष्ण की धरती पर भी इसकी एक वैभवशाली गवाही मौजूद मिलेगी. वह गवाही है वृंदावन का प्रेम मंदिर. अगर आप वीकेंड में कहीं निकलने का प्लान कर रहे हैं, तो प्रेम मंदिर आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां हम आपको प्रेम मंदिर का इतिहास, इसकी खासियत, यहां पहुंचने का तरीका और मंदिर में दर्शन की टाइमिंग समेत तमाम जरूरी जानकारियां दे रहे हैं.









