लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ: युवक के साथ होटल में आई युवती, सुबह चाय की वो बात फिर रूम में मिली उसकी लाश

सत्यम मिश्रा

लखनऊ के ओयो होटल में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. होटलकर्मियों के मुताबिक युवती एक युवक के साथ आधी रात…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

लखनऊ के ओयो होटल में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. होटलकर्मियों के मुताबिक युवती एक युवक के साथ आधी रात में आई थी. उसने रूम बुक कराया. दोनों ने बाहर से खाना मंगाया. सुबह युवक चला गया. जब मंगेतर आया तो उसने रूम खटखटाया पर खुला नहीं. फिर दूसरी चाबी मंगाई गई. रूम खुलने पर जो नजारा था वो रौगटे खड़े कर देने वाला था. बाथरूम में युवती का शव पड़ा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...