लखनऊ में अवैध बस्ती हटाने पहुंचे कर्मचारियों को कपड़े उतार पीटा तो भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गईं मेयर सुषमा खर्कवाल

संतोष शर्मा

UP News: लखनऊ में नगर निगम कर्मचारियों पर बड़ा हमला हुआ है. आरोप है कि 200 से अधिक लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों पर हमला किया है. यह हमला इंदिरा नगर के चांदन क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे लोगों ने किया है.

ADVERTISEMENT

Lucknow, Lucknow News, Lucknow Police, Sushma Kharakwal Sushma Kharakwal,
Lucknow, Lucknow News, Lucknow Police, Sushma Kharakwal Sushma Kharakwal,
social share
google news

UP News: लखनऊ में नगर निगम कर्मचारियों पर बड़ा हमला हुआ है. आरोप है कि 200 से अधिक लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों पर हमला किया है. यह हमला इंदिरा नगर के चांदन क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे लोगों ने किया है. आरोप है कि यहां बांग्लादेशी और असम के लोग अवैध रूप से रह रहे थे. जिनके खिलाफ नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी.  

बता दें कि नगर निगम की महिला कर्मचारियों को भी इस दौरान जमकर पीटा गया. अवैध बस्ती रह रही महिलाओं ने नगर निगम की टीम को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की.

मेयर फोर्स लेकर पहुंचीं

बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलते ही लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे.  अब लखनऊ मेयर ने जेसीबी मंगवाई है और अवैध बस्ती को तोड़ने का काम शुरू करवाया है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि  लखनऊ में बड़ी संख्या में असम और बांग्लादेश से आए लोग अवैध बस्तियों में रह रहे हैं. लखनऊ की मेयर ने पुलिस पर भी इस मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब इन अवैध घरों को तोड़ने की तैयारी की जा रही है.

मेयर सुषमा खर्कवाल दबंग मानी जाती हैं

बता दें कि लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल अपने सख्त अंदाज की वजह से चर्चाओं में रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो मेयर सुषमा खर्कवाल किसी राजनीतिक परिवार से नहीं आती. उन्होंने अपने दम पर भी भाजपा में पहचान बनाई और लखनऊ की मेयर बनी. वह भाजपा महिला मोर्चे में भी कई पदों पर रह चुकी हैं और करीब 35 सालों से भाजपा से ही जुड़ी हैं. 

    follow whatsapp