यूपी विधानसभा के बाद अब विधान परिषद भी होगी पेपरलेस, हर सीट पर इंस्टॉल होगा टैबलेट
UP Vidhan Parishad paperless: यूपी में ‘माननीय’ इस बार बदले रूप में नजर आएंगे. 19 सितंबर से शुरू होने वाले विधानमंडल सत्र में हर विधायक…
ADVERTISEMENT

UP Vidhan Parishad paperless: यूपी में ‘माननीय’ इस बार बदले रूप में नजर आएंगे. 19 सितंबर से शुरू होने वाले विधानमंडल सत्र में हर विधायक के हाथ में फ़ाइल की जगह टैबलेट (tablet) होगा. विधायक अपनी निर्धारित सीट पर बैठ कर अपने लॉगइन और पासवर्ड से अपनी सीट पर लगा टैबलेट खोलेंगे. विधान परिषद में इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पिछले सत्र में E Vidhan की शुरुआत हुई थी. विधानसभा के बाद इस बार विधानमंडल के दोनों सदनों को डिजिटलाइज कर दिया जाएगा.









