UP: कानून-व्यवस्था के दावों पर सवाल, लखनऊ पुलिस की टीम पर कानपुर में डकैती का मुकदमा दर्ज

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ पुलिस की (क्राइम) टीम पर कानपुर में डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ है. कोर्ट के आदेश पर लखनऊ के डीसीपी (ईस्ट) की क्राइम टीम में शामिल आठ पुलिसकर्मियों पर कानपुर के काकादेव थाने में डकैती की एफआईआर दर्ज हुई है. आरोप है कि बीते जनवरी महीने में डीसीपी ईस्ट की टीम ने कानपुर के रहने वाले आठ युवकों को क्रिकेट में सट्टा खिलाने के नाम पर गिरफ्तार किया था. आरोप के मुताबिक पुलिस ने पहले एक करोड़ रुपए मांगे, फिर 40 लाख रुपए लिए और सभी 4 आरोपियों को गोमती नगर विस्तार थाने से जेल भेज दिया.

यह मामला इसी साल जनवरी का है. डीसीपी ईस्ट रहे संजीव सुमन की टीम ने गोमती नगर विस्तार से क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में कानपुर के काकादेव में रहने वाले मयंक सिंह, मयंक के मामा दुर्गेश सिंह, उसके दोस्त आकाश गोयल और शमशाद अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस ने आरोप लगाया था कि शमशाद अहमद क्रिकेट मैच में लखनऊ से लेकर कानपुर तक ऑनलाइन सट्टा खिलाता है और इसका बड़ा नेटवर्क है.

जेल से छूटने के बाद मयंक सिंह ने वर्तमान में एसएसपी लखीमपुर और तत्कालीन डीसीपी ईस्ट रहे संजीव सुमन की क्राइम टीम पर डकैती का मुकदमा दर्ज कराया है. कोर्ट के आदेश पर कानपुर के काकादेव थाने में क्राइम टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर रजनीश वर्मा, देवकीनंदन, संदीप शर्मा, नरेंद्र बहादुर सिंह, रामनिवास शुक्ला, आनंद मणि सिंह, अमित लखेरा, और रिंकू सिंह पर डकैती का केस दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

FIR में क्या आरोप लगाया है?

दर्ज FIR में आरोप लगाया कि 24 जनवरी 2021 की शाम 3:30 बजे जब मयंक सिंह अपने दोस्त आकाश गोयल के साथ काकादेव डबल पुलिया पर स्कूटी से जा रहा था, तभी लखनऊ नंबर की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर और पीछे नीले रंग की क्राइम ब्रांच की गाड़ी से आए पुलिसकर्मियों ने उनको हिरासत में ले लिया. मयंक और आकाश की स्कूटी को लेकर क्राइम टीम के सिपाही रिंकू सिंह और अमित लखेरा कानपुर से लखनऊ कैंट थाने आ गए.

मयंक सिंह और आकाश गोयल को लखनऊ डीसीपी ईस्ट की क्राइम टीम कैंट थाने ले आई. दोनों को कैंट थाने में रखने के बाद पुलिस ने मयंक के मामा दुर्गा सिंह और कोचिंग संचालक शमशाद अहमद को हजरतगंज इलाके से हिरासत में लिया. पुलिस टीम ने पहले शमशाद से दुर्गा सिंह के बड़े भाई विक्रम सिंह से 1 करोड रुपए मंगवाए फिर 40 लाख रुपए मांगे गए. दुर्गा सिंह के बड़े भाई और मयंक सिंह के मामा विक्रम सिंह से 40 लाख रुपये लेने के लिए पुलिस टीम कानपुर गई, जहां पर शमशाद अहमद की फॉर्च्यूनर से आई पुलिस टीम के सिपाही आनंद मणि ने उतर कर ₹40लाख का बैग लिया और चले गए.

40 लाख रुपए लेकर पुलिस टीम लखनऊ के कैंट थाने पहुंची, जिसके बाद गोमती नगर विस्तार में एक मुकदमा 35/2021 दर्ज किया गया और 26 जनवरी 2021 को सभी चार आरोपी जेल भेज दिए गए. इतना ही नहीं, आरोप के मुताबिक क्राइम टीम 40 लाख रुपए लेने जिस दिन कानपुर गई उसी दिन पहले दुर्गा सिंह को उसके घर ले जाकर पुलिस ने तलाशी ली. आरोप लगाए गए हैं कि यहां से ₹30,000 नगद और करीब डेढ़ लाख के जेवरात भी पुलिस ने लूट लिए.

ADVERTISEMENT

मयंक सिंह ने इस मामले में कोर्ट में गुहार लगाई और कोर्ट के आदेश पर कानपुर के काकादेव थाने में लखनऊ के आठ पुलिसकर्मियों पर डकैती का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल इस मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि मुकदमा दर्ज हुआ है, विवेचना में साफ होगा कि पुलिसकर्मी दोषी हैं या नहीं. जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी.

राजभर बोले- ‘जो मां-बाप बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे, उन्हें जेल भेजने का कानून बनाऊंगा’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT