लखनऊ की आद्या यूं बन गई सोशल मीडिया स्टार बुआ जी! सफलता ऐसे भी मिलती है, हुनर ऑनलाइन कमाई भी कराता है
Lucknow News: सोशल मीडिया आज सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रहा, बल्कि कई लोगों के लिए यह करियर बनाने का जरिया बन गया है. लखनऊ की रहने वाली आद्या श्रीवास्तव इसका एक बेहतरीन उदाहरण हैं जिन्हें लोग इंस्टाग्राम पर ‘बुआ जी’ के नाम से जानते हैं.
ADVERTISEMENT

Lucknow News: सोशल मीडिया ने आज न जाने कितने आम लोगों को खास बना दिया है और लखनऊ की आद्या श्रीवास्तव इसकी जीती-जागती नजीर हैं. इंस्टाग्राम पर 'बुआ जी' के नाम से मशहूर आद्या ने अपने बचपन के शौक को करियर में बदल दिया है जिससे उन्हें न सिर्फ पहचान मिली है, बल्कि अच्छी कमाई भी हो रही है. आद्या बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही लोगों की नकल उतारने और मजाक करने का शौक था. उनके पति ने उनके इस हुनर को पहचान कर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने की सलाह दी. जब उन्होंने पहली रील डाली तो लोगों ने उसे इतना पसंद किया कि उनके पास और वीडियो बनाने के लिए ढेरों रिक्वेस्ट आने लगीं.
अब जहां भी आद्या जाती हैं लोग उन्हें उनके मशहूर किरदार 'बुआ जी' के नाम से ही पहचानते हैं. यहां तक कि उनके बच्चों को भी लोग 'बुआ जी के बच्चे' कहकर बुलाते हैं. आद्या कहती हैं कि यह किरदार लोगों से इसलिए जुड़ पाया, क्योंकि 'बुआ' का रिश्ता हर घर की कहानी है. यह किरदार मीठी और नमकीन दोनों तरह की बातें करता है जिससे लोग आसानी से खुद को जोड़ पाते हैं.
आद्या ने बताया कि सोशल मीडिया से उन्हें आर्थिक मदद भी मिली. जब उनकी कोई रील वायरल होती है तो प्लेटफॉर्म से कमाई होती है. इसके अलावा, अब उन्हें बड़े ब्रांड्स से भी कोलैबोरेशन के ऑफर आने लगे हैं. अपनी पहली कमाई (10-12 हजार रुपये) के अनुभव को याद करते हुए वह कहती हैं कि उस पल की खुशी सबसे अलग थी. आद्या श्रीवास्तव ने साबित कर दिया है कि अगर आपके पास टैलेंट है, तो सोशल मीडिया के जरिए आप अपने पैशन को प्रोफेशन में बदलकर पहचान और पैसा दोनों कमा सकते हैं.