पत्नी को साथ ले सिपाही महेंद्र ने भांजे संग मिल डबल मर्डर को दिया था अंजाम, वजह चौंकाने वाली थी, केस में अब ये हुआ
UP News: लखनऊ डबल मर्डर केस की इस कहानी ने सभी को हैरान कर दिया था. यहां महिला अंकिता के चक्कर में दो लोगों को दर्दनाक मौत दे दी गई थी. अब इस मामले में ये हुआ है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कुछ महीने पहले मनोज लोधी और रोहित लोधी की निर्ममता से हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने सिपाही महेंद्र कुमार, उसके भांजे विनीत और महेंद्र की पत्नी को गिरफ्तार किया था. इस मामले की कहानी ने सभी को चौंका दिया था. बता दें कि डबल मर्डर के 4 महीने बाद अब लखनऊ पुलिस ने मुख्य आरोपियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.
लखनऊ पुलिस ने आरोपी सिपाही महेंद्र कुमार और उसके भांजे विनीत के खिलाफ एनएसए (NSA) के तहत कार्रवाई की है. काकोरी पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद लखनऊ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ये सख्त कदम उठाया है.
प्रेम संबंध था डबल मर्डर की वजह
जिस निर्ममता से मनोज और रोहित को मारा गया था, उसने सभी को चौंका दिया था. दोनों पर चाकुओं से कई वार किए गए थे. इसके बाद जो कहानी सामने आई थी, वह बेहद सनसनीखेज थी.
यह भी पढ़ें...
दरअसल सिपाही महेंद्र की शादी 2021 में अंकिता उर्फ दीपिका से हुई थी. शादी से पहले अंकिता का प्रेम संबंध मनोज लोधी से था, जो शादी के बाद भी चलता रहा. तीनों यानी महेंद्र, अंकिता और मनोज एक ही स्कूल में पढ़े थे.
महेंद्र को 24 दिसंबर 2024 को पता चला कि उसकी पत्नी का संबंध मनोज से है. उसने पत्नी से दो टूक पूछा कि वह किसे चुनती है पति को या प्रेमी को? अंकिता ने महेंद्र का साथ देने की बात कही और फिर दोनों ने मिलकर मनोज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
ये भी पढ़ें: शादी के 4 महीने बाद अंकित ने दुनिया छोड़ी, फिर सामने आई उसकी पत्नी को लेकर ये सनसनीखेज कहानी
अंकिता ने किए थे मनोज को 35 कॉल
बता दें कि 21 मार्च को अंकिता ने साजिश के तहत मनोज को 35 बार कॉल कर बरकताबाद पुलिया पर बुलाया. मनोज अपने दोस्त रोहित लोधी के साथ वहां पहुंचा. वहां पहले से ही महेंद्र और विनीत अपने अन्य साथियों के साथ मौजूद थे. मनोज और रोहित के आते ही सभी ने दोनों पर हमला कर दिया.
दोनों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. मगर पुलिस ने कुछ ही दिनों में मामले का खुलासा कर दिया और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस ने महेंद्र और विनीत पर NSA की कार्रवाई की है. इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश अभी भी की जा रही है.
लखीमपुर खीरी में तैनात था आरोपी सिपाही
बता दें कि मुख्य आरोपी महेंद्र साल 2018 बैच का सिपाही था. वारदात के समय वह लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात था. अब वह जेल में बंद है और पुलिस की सिफारिश पर उस पर NSA लगाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. डीसीपी पश्चिमी क्षेत्र विश्वजीत श्रीवास्तव ने भी दोनों के ऊपर NSA कार्रवाई की पुष्टी की है.