ताज ने बबलू बन नीलम मिश्रा को फंसाया, फिर उसे नाजिया बनाकर निकाह किया, अब हुआ युवती के साथ कांड

सत्यम मिश्रा

UP News: लखनऊ के निगोहा से लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां मुस्लिम युवक ने बबलू बनकर हिंदू महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा उसका धर्म परिवर्तन करवाया और निकाह किया. इसके बाद युवक ने उसे तलाक भी दे दिया.

ADVERTISEMENT

Lucknow
Lucknow,
social share
google news

UP News: लखनऊ के निगोहा से लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां मुस्लिम युवक ने बबलू बनकर हिंदू महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा उसका धर्म परिवर्तन करवाया और निकाह किया. फिर उसे तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया. बता दें की पीड़िता ब्राह्मण परिवार से संबंध रखती थी.

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी युवक ताज मोहम्मद ने अपना झूठा नाम बताया. उनसे कहा कि उसका नाम बबलू है. मगर उसका असली नाम ताज मोहम्मद था. बबलू बनकर उसने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर अपने साथ भगा ले गया.

फिर मारपीट करके करवाया धर्म परिवर्तन

पीड़िता के मुताबिक, फिर उसे पता चला कि युवक का असली नाम बबलू नहीं बल्कि ताज मोहम्मद है. उसने इसका विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की और जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवाकर उसका नाम नीलम से नाजिया रख दिया और निकाह कर लिया.

यह भी पढ़ें...

अरब जाकर कर लिया दूसरा निकाह

बता दें कि निकाह के बाद नीलम से नाजिया बनी युवती और ताज साथ रहने लगे. इसी बीच युवती ने पैसे जमा करके ताज की सऊदी जाने में मदद की. वहां जाने के बाद उसने आना-जाना बंद कर दिया. कुछ दिनों बाद युवती को पता चला कि ताज ने वहां लखनऊ की दूसरी युवती से निकाह कर लिया है. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया.

भाई ने दी पनाह

बता दें कि पीड़िता इसके बाद अपने भाई के घर गई. भाई ने ही उसे पनाह दी. मगर आरोपी वहां भी पहुंच गया और उसके भाई से लड़ाई करने लगा. इस दौरान उसने उसे 3 तलाक भी दे दिया. अब पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायक की है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसएचओ अनुज तिवारी ने बताया, मामले की जानकारी के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 85,115(2) मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 की धारा 3 और 4 इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5(1) के तहत कार्रवाई की गई है. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. कोर्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp