नोएडा: फरार आरोपी श्रीकांत त्यागी की फॉर्च्यूनर कार का क्या है लखनऊ कनेक्शन? यहां जानिए
Noida News: नोएडा में महिला से बदसलूकी के मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. श्रीकांत त्यागी फिलहाल फरार है.…
ADVERTISEMENT
Noida News: नोएडा में महिला से बदसलूकी के मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. श्रीकांत त्यागी फिलहाल फरार है. नोएडा पुलिस ने श्रीकांत की गाड़ियों को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, श्रीकांत की गाड़ियों में एक फॉर्च्यूनर कार लखनऊ के नंबर पर रजिस्टर्ड है. आपको बता दें कि यूपी तक की टीम श्रीकांत त्यागी की उस फॉर्च्यूनर के पते पर पहुंची, जिस पर इस गाड़ी को खरीदा गया था.
मिली जानकारी के अनुसार, UP 32 KK 0001 नंबर की है फॉर्च्यूनर लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित ग्रीन वुड अपार्टमेंट के H ब्लॉक के फ्लैट नंबर 207 के पते पर रजिस्टर्ड है.
सबसे पहले हमने इस अपार्टमेंट के आरडब्लूए दफ्तर में बैठे एक कर्मचारी से पूछा कि यह फ्लैट किसका है. बीते 3 महीने से काम कर रहे है, इस कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लैट अंकिता द्विवेदी का है.
इसके बाद हम हम दूसरी मंजिल स्थित फ्लैट पर पहुंचे, तो फ्लैट पर अंकिता द्विवेदी की नेम प्लेट लगी थी. अंदर फ्लैट में रिनोवेशन का काम चल रहा था. काम कर रहे मजदूर ने कहा कि फ्लैट मालिक के नाम की नेम प्लेट लगी है, लेकिन वो यहां पर नहीं हैं.
मगर लखनऊ आरटीओ दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट अभिनव वोरा का है. मतलब श्रीकांत त्यागी के गाड़ी के दस्तावेजों में अभिनव बोरा का नाम है, लेकिन उस फ्लैट में अंकिता द्विवेदी नामक महिला रह रही हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि गिरफ्तारी से बचने के लिए श्रीकांत त्यागी शातिर अपराधियों की तरह पुलिस को चकमा दे रहा है. नोएडा पुलिस त्यागी के कई ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए रेड कर चुकी है, जिनमें गाजियाबाद का मोदी नगर, मेरठ शामिल है. हरियाणा के गुरुग्राम में भी पुलिस रेड कर चुकी है.
नोएडा: श्रीकांत फरार, पत्नी हिरासत में, घर पर बच्चों का भूखे-प्यासे रोते हुए वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT