मुख्तार के बेटे अब्बास ने एमपी-एमएलएकोर्ट में दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका, जानें मामला
बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने हथियार लाइसेंस मामले में लखनऊ की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की.…
ADVERTISEMENT
बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने हथियार लाइसेंस मामले में लखनऊ की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की. बता दें कि विशेष न्यायाधीश हरवंश नारायण ने याचिका पर सुनवाई के लिए दो अगस्त की तारीख निर्धारित कर दी है.
इससे पहले एमपी-एमएलए अदालत के विशेष मजिस्ट्रेट ने अब्बास के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और महानगर पुलिस थाने के निरीक्षक को उसे गिरफ्तार कर 27 जुलाई तक अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए अब्बास ने विशेष अदालत का रुख किया है.
आपको बता दें कि तत्कालीन महानगर थाना प्रभारी अशोक सिंह ने 12 अक्टूबर 2019 को अब्बास अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि अब्बास ने लखनऊ से बंदूक का लाइसेंस प्राप्त किया था और बाद में उसने इसे दिल्ली स्थानांतरित कर दिया, जहां उसने बदले हुए पते पर यह कहते हुए कई हथियार खरीदे कि वह एक प्रसिद्ध शूटर है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि वर्तमान में अब्बास अंसारी मऊ विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
राष्ट्रपति चुनाव: माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास ने वोट क्यों नहीं दिया, जानिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT