मोहम्मद सरजू को लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दबोचा, इसने नाबालिग के साथ जो किया उसे जान दंग रह जाएंगे

आशीष श्रीवास्तव

Lucknow Crime News: लखनऊ पुलिस मोहम्मद सरजू को खोज रही थी. कई टीमें इसके पीछे लगी हुई थी. अब पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को दबोच लिया है.

ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News, Lucknow Crime, Lucknow, Lucknow News, Lucknow Police, UP News, लखनऊ. लखनऊ न्यूज, यूपी न्यूज
Lucknow Crime News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप के आरोपी को एनकाउंट में दबोच लिया है. एनकाउंट में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद वह घायल हुआ और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. दरअसल लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन से 15  मार्च की शाम को एक नाबालिग बच्ची गंभीर हालत में प्लेटफॉर्म पर पाई गई थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि बच्ची के साथ रेप किया गया है.

पुलिस की हुई मुठभेड़

इसी बीच पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ की खबर भी सामने आई है. बच्ची के साथ रेप का आरोपी शहर छोड़ने की कोशिश कर रहा था. वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था. बता दें कि पुलिस के साथ आरोपी की मुठभेड़ थाना विभूतिखंड क्षेत्र के हनीमैन चौराहे के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हुई.  

बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को घेर लिया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया. आरोपी मोहम्मद सरजू को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से 315 बोर का अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

बच्ची का परिवार मजदूरी करता है

बता दें कि पीड़ित नाबालिग का परिवार झोपड़ी में रहता है और किसी तरह मजदूरी करके अपना गुजारा करता है. फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

    follow whatsapp