शादी से पहले साल 2023 में लखनऊ के कॉन्स्टेबल अनुराग सिंह ने पत्नी सौम्या संग कर दिया था ये कांड

अंकित मिश्रा

lucknow Crime News: लखनऊ में सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी के आत्महत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले में अब ये लेटेस्ट अपडेट सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News
Lucknow Crime News
social share
google news

Lucknow Crime News: लखनऊ में एक बार फिर वर्दीधारी पर गंभीर आरोप लगे हैं. बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या से पहले सौम्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने पति और ससुरालवालों पर मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. सौम्या मूल रूप से मैनपुरी की रहने वाली थी. उसके परिजनों का कहना है कि अनुराग से उसकी मुलाकात 2021 में हुई थी, जब सौम्या के बड़े भाई अवधेश का लखनऊ स्थित पीजीआई में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान अनुराग का आना-जाना शुरू हुआ और यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. दोस्ती का रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदला.

शादी का झांसा, फिर शोषण और...

मृतका की बहन चांदनी ने बताया कि अनुराग ने सौम्या को शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए. जब शादी की बात आई तो अनुराग पीछे हट गया. इस पर सौम्या ने मैनपुरी कोतवाली में 2023 में अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. उस एफआईआर में शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोप दर्ज थे.

परिजनों का दावा है कि एफआईआर के बाद अनुराग ने सौम्या पर केस वापस लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. यहां तक कि जनवरी 2024 में उसने सौम्या के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने अनुराग को सलाह दी कि वह सौम्या से शादी कर ले, वरना जेल जाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें...

मंदिर में शादी और फिर नई प्रताड़ना

इस दबाव में आकर सौम्या ने मैनपुरी के शीतला माता मंदिर में अनुराग से शादी कर ली. शादी के वक्त कुछ पुलिसकर्मी और मीडिया से जुड़े लोग भी मौजूद थे. परिजनों का आरोप है कि शादी सिर्फ केस को खत्म कराने का एक दिखावा था. जैसे ही मामला शांत हुआ, अनुराग ने फिर प्रताड़ना शुरू कर दी. सौम्या की बहन का कहना है कि अनुराग ने शादी को हथियार की तरह इस्तेमाल किया. उसका इरादा केवल केस खत्म करवाना था, ताकि वह सौम्या को छोड़कर दूसरी शादी कर सके. शादी के सात महीने के भीतर ही सौम्या की जिंदगी नर्क बन चुकी थी.

वीडियो में कही अंतिम बातें, पुलिस कर रही जांच

27 जुलाई को सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और फिर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. वीडियो में उसने साफ-साफ कहा कि उसका पति और ससुराल वाले उसे लगातार मारते-पीटते थे. इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

एडीसीपी जितेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में सिपाही अनुराग से शादी के बाद सौम्या कश्यप की जिंदगी कैसे हुई बर्बाद, उसका आखिरी बयान कान में गर्म शीशे की तरह उतरेगा

    follow whatsapp