लखनऊ: 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, यहां जान लीजिए रूट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा. बड़े वाहनों का डायवर्जन सुबह 7 बजे से, जबकि छोटे वाहनों का डायवर्जन सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा.

भारी/बड़े वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था-

  • कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा से सरोजनीनगर, कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से मोहनलालगंज, गोसाईगंज, हैदरगढ़ होकर बाराबंकी की ओर और कटी बगिया से मोहान रोड़, बुद्धेश्वर होकर आगरा एक्सप्रेस-वे/सीतापुर की ओर अपने गतंव्य को जा सकेंगे.

  • बुद्वेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर नही आ सकेंगे, बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड/कटी बगिया, जुनाबगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

  • यह भी पढ़ें...

    ADVERTISEMENT

  • रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीद पथ, अहिमामऊ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे,बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज से बाएं मुड़कर जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या दाहिने मुड़कर गोसाईगंज, पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे, हैदरगंढ, होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

  • सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह वाहन गोसाईगंज से बाएं मुड़कर मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

  • ADVERTISEMENT

  • अयोध्या रोड बाराबंकी से भारी वाहन शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, अहिमामऊ की ओर नहीं जा सकेगे, बल्कि यह वाहन बाराबंकी रामसनेही घाट से बाया हैदरगंढ गोसाईगंज, मोहनलालगंज या किसान पथ रिंग रोड होते हुए आईआईएम भिठौली, दुबग्गा, बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

  • सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आईआईएम (भिठौली) तिराहे से लखनऊ शहर और रिगं रोड, पॉलिटेक्निक कमता शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन आईआईएम भिठौली तिराहा से दुबग्गा मोहान रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे, और जिन वाहनों को बाराबंकी/अयोध्या जाना है वह वाहन भिठौली क्रासिंग से बाएं मुड़कर कुर्सी रोड होते हुए किसान पथ होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

  • ADVERTISEMENT

    छोटे वाहनों का डायवर्जन-

    • शहीद पथ इकाना क्रिकेट स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से इकाना क्रिकेट स्टेडियम नीचे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अहिमामऊ शहीद पथ पुल के ऊपर से होकर उतरेठिया, पीजीआई मोहनलालगंज या अहिमामऊ चौराहे से बाएं नीचे उतरकर गोसाईगंज होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.

    • 200 शैय्या अस्पताल अंडर पास चौराहे से पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यूपी डायल 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से चढकर गोमतीनगर की ओर जा सकेगा.

    • अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से आगे संजीवनी आश्रम मोड़ पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुल्तानपुर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

    • पार्थ (प्लासियो) चौराहा से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का वाहन इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ओवर हेड टैंक (संस्कृति स्कूल) चौराहा अपने गंतव्य को जा सकेगा.

    • एचसीएल सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहे से सामान्य यातायात संस्कृति स्कूल, ओवर हेड टैंक (संस्कृति स्कूल) चौराहा, पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात गोसाईगंज, सुल्तानपुर या अहिमामऊ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

    UP: नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए खास तैयारियां, जानिए हर बड़ी बात

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT