KGMU के डॉक्टरों ने 10 घंटे में 7 साल के बच्चे की जान बचाई, गर्दन से दिमाग तक पहुंची थी 8 CM लंबी कील
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की एक टीम ने ऐसा असाधारण ऑपरेशन कर दिखाया है. डॉक्टरों ने 10 घंटे में 7 साल के बच्चे की जान बचाई है.
ADVERTISEMENT

Lucknow KGMU News
Lucknow KGMU News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की एक टीम ने ऐसा असाधारण ऑपरेशन कर दिखाया है, जिसे चिकित्सा विज्ञान की दुनिया में एक मील का पत्थर माना जा रहा है. बलरामपुर जिले के नवाजपुर गांव से लाया गया 7 साल का एक मासूम बच्चा, जिसकी गर्दन से होकर एक 8 सेंटीमीटर लंबी लोहे की कील सीधे दिमाग तक जा पहुंची थी, उसे KGMU की ट्रॉमा सर्जरी टीम ने 10 घंटे लंबी जटिल सर्जरी कर बचा लिया. यह सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि उम्मीद, संयम और विशेषज्ञता की मिसाल बन गया है.









