ज्वेलरी शॉप में सोने का कुंडल देखते-देखते महिलाओं ने दिखाई हाथ की सफाई, CCTV देख उड़े होश
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में महिलाओं ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी की आंख में धूल झोंक कर सोने के कुंडल चोरी कर लिए. महिलाएं कुंडल…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में महिलाओं ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी की आंख में धूल झोंक कर सोने के कुंडल चोरी कर लिए. महिलाएं कुंडल खरीदने के बहाने दुकान पर आईं, जिन्होंने कुंडल देखते समय एक जोड़ी कुंडल चुरा लिए और घटना को अंजाम देकर वहां से रफूचक्कर हो गईं.
जब दुकानदार ने सामान वापस रखा तो उसमें एक जोड़ी कुंडल न पाकर उसके होश उड़ गए. तब उसने दूकान में लगे सीसीटीवी को चेक किया तो महिलाएं उसमें चोरी करते दिखीं. फिलहाल व्यापारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावां कस्बे में एक ज्वेलर्स की दुकान का मामला है.
28 जनवरी को दो महिलाएं दुकान पर कुंडल खरीदने के लिए आईं और उन्होंने दुकानदार से सोने के कुंडल दिखाने को कहा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
काफी देर तक कुंडल देखने के बाद दोनों कुंडल पसंद न आने का बहाना करके बिना कोई सामान लिए वहां से चली गईं. इसके बाद दुकानदार ने सामान वापस रखा तो कुंडल ना पाकर उसके होश उड़ गए.
सदर हरदोई की सीओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि मामले में जांच के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. जल्द ही आरोपी महिलाओं को अरेस्ट कर लिया जाएगा.
हरदोई: दबिश देने आई पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, छुड़वाने आई मां को दिया धक्का? हुई मौत, जानें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT