गोमती नगर छेड़खानी केस: पवन ने कहा था- मुझे यादव होने के चलते पकड़ा, अब पुलिस ने दिया ये जवाब
लखनऊ में पिछले दिनों बारिश के दौरान एक लड़की से छेड़खानी का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है. इस मामले की वजह से सियासी हलचल तब तेज हुई जब समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों बारिश के दौरान एक लड़की से छेड़खानी का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है. इस मामले की वजह से सियासी हलचल तब तेज हुई जब समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मामले की आरोपी पवन यादव की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए उसे निर्दोष बताया. साथ ही आरोप लगाया कि लखनऊ पुलिस ने पवन यादव को अपमानित किया है. उन्होंने कहा कि पवन यादव के साथ पुलिस ने अनुचित व्यवहार किया है, जो अस्वीकार्य है. वहीं, इस मामले में खुद पवन ने कहा था कि यादव होने की वजह से पुलिस ने उसे पकड़ा है. फिलहाल, इस मामले ने अब फिर से एक नई राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है.
अखिलेश के आरोपों का लखनऊ पुलिस ने दिया जवाब
लखनऊ पुलिस ने अखिलेश यादव के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए एक बयान जारी किया है. पुलिस के अनुसार, पवन यादव के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें से चार्जशीट भी अदालत में दाखिल की जा चुकी है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि बारिश के दौरान हुड़दंग और एक महिला से छेड़खानी के आरोप में पवन यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, और इस मामले में जांच जारी है. पुलिस ने कहा है कि उन्होंने आरोपी को कोई क्लीन चिट नहीं दी है और न्यायालय ने भी अभी तक उसे आरोप मुक्त नहीं किया है.
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी और लखनऊ पुलिस के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है. अखिलेश यादव का आरोप है कि पवन यादव निर्दोष है और उसे राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ पुलिस का कहना है कि वह निष्पक्ष जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मामले की जांच अभी भी जारी है और न्यायालय में आगे की कार्यवाही के बाद ही पवन यादव की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT