लेटेस्ट न्यूज़

इन कमियों के लिए LDA ने लेवाना होटल को जारी किए थे 4 नोटिस, उसके बाद हो गया ये बड़ा हादसा

संतोष शर्मा

levana Hotel lucknow: सोमवार को लखनऊ के हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग पर स्थित होटल लेवाना को एलडीए ने सील कर दिया. इतना ही…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

levana Hotel lucknow: सोमवार को लखनऊ के हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग पर स्थित होटल लेवाना को एलडीए ने सील कर दिया. इतना ही नहीं एलडीए ने होटल पर लाल रंग से सीलिंग की कार्रवाई लिखने के भी आदेश दिए हैं. मगर अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या एलडीए ने 5 सितंबर को हुए हादसे के बाद यह कार्रवाई की है या पहले से एलडीए होटल के दस्तावेजों को लेकर जांच करवा रहा था?

यह भी पढ़ें...