विधान भवन में तिरंगा फहरा CM योगी ने महात्मा गांधी को किया याद, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow news: यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को भव्य तरीके से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Independence day speech) ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के संग राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. इसके बाद यूपी से जुड़े तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. सीएम योगी ने मंच पर स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित भी किया. इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने आजादी के बलिदानियों को याद करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.

अपने संबोधन में सीएम योगी ने महात्मा गांधी को नमन भी किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा, ’75 वर्षों में देश ने एक लंबी यात्रा तैयार की. यह अवसर आत्मावलोकन और नए संकल्पों का है.’ इस दौरान उन्होंने अपना बलिदान देकर भारत को स्वतंत्र कराने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम से आम जन को जोड़ इसे राष्ट्रीय उत्सव बनाया है.

सीएम योगी ने कहा…

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सामान्यतया जब ऐसे कार्यक्रम होते थे तो या भीषण गर्मी होती थी या बारिश होती थी लेकिन आज का सुहावना मौसम इस बात की गवाही दे रहा है कि आज प्रकृति भी हमारे जश्न में साथ है. जब कोरोना काल आया तो कहा गया उत्तर प्रदेश का क्या होगा लेकिन हमने कोविड कालखंड ने अनेक मॉडल दिए, जिसको दुनिया देखती रही. आज यूपी सर्वाधिक टीकाकरण वाला राज्य है, सर्वाधिक टेस्टिंग करने वाला राज्य है, निशुल्क राशन वितरण करने वाला राज्य है. इन सबका नतीजा है की 37 साल बाद कोई दोबारा सत्ता में आया हो, किसी मुख्यमंत्री दोबारा से अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए अडिग होकर खड़ा होने का अवसर मिला.

सीएम योगी आदित्यनाथ

PM मोदी का उत्तराधिकारी कौन? जानें सर्वे में अमित शाह और सीएम योगी में से कौन है टॉप पर

ADVERTISEMENT

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के पूरे संबोधन को ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.

ADVERTISEMENT

follow whatsapp

ADVERTISEMENT