लखनऊ के लेवाना होटल में आग: देखिए कैसे शीशे तोड़कर निकाले जा रहे लोग, अंदर कितने फंसे?
लखनऊ स्थित हजरतगंज इलाके में होटल लेवाना में सोमवार सुबह आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए.…
ADVERTISEMENT


लखनऊ स्थित हजरतगंज इलाके में होटल लेवाना में सोमवार सुबह आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार, होटल में फंसे दस लोगों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया था, जिनमें से दो की मौत हो गई. वहीं सात लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें...
आपको बता दें कि पुलिस और दमकलकर्मियों ने होटल के शीशों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला है.

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि होटल में अभी 2 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

इस बीच सीएम योगी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए.

बता दें कि सीएम योगी ने आदेश दिया है कि कमिश्नर लखनऊ डिवीजन और पुलिस कमिश्नर लखनऊ संयुक्त रूप से आग लगने के कारणों की जांच करेंगे.













