लखनऊ में नगर निगम टीम पर हुए हमले के बाद हो गया बड़ा बुलडोजर एक्शन, फिर ये सामने आया

संतोष शर्मा

UP News: लखनऊ नगर निगम की टीम पर शहर में अवैध तरीके से कूड़ा उठाने वाले कुछ लोगों ने हमला कर दिया. महिला नगर निगम कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई. बता दें कि अब इस मामले में बुलडोजर एक्शन हो गया है.

ADVERTISEMENT

Lucknow, Lucknow News, Lucknow Police, Lucknow Nagar Nigam, UP News
Lucknow, Lucknow News, Lucknow Police, Lucknow Nagar Nigam, UP News
social share
google news

UP News: लखनऊ नगर निगम की टीम पर शहर में अवैध तरीके से कूड़ा उठाने वाले कुछ लोगों ने हमला कर दिया. महिला नगर निगम कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई.  नगर निगम की टीम पर हमले की सूचना पर लखनऊ की मेयर, नगर आयुक्त के साथ-साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. बता दें कि अब इस मामले में बुलडोजर एक्शन हो गया है.

क्या है पूरा मामला? 

इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के चांदन इलाके के एक प्लाट पर 7 से 8 परिवार झोपड़ी में रह रहे थे. खुद को असम का रहने वाला बताकर ये सभी लखनऊ में कूड़ा उठाने का काम करते थे. मगर अब इनकी झोपड़ियों पर बुलडोजर एक्शन हो गया है. 10 मिनट के अंदर तीन बुलडोजरों ने इनकी झुग्गी उजाड़ दी है. 

दरअसर मामला तब तूल पकड़ा जब रविवार सुबह लखनऊ नगर निगम की टीम पर इन लोगों ने हमला बोल दिया. नगर निगम की टीम पर हमले की खबर मिलते ही लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल मौके पर पहुंच गईं. भारी पुलिसबल को बुला लिया गया. थोड़ी ही देर में वहां बुलडोजर भी आ गया और खाली प्लाट में बसी बस्ती पर बुलडोजर चल  गया. 

यह भी पढ़ें...

क्या बोले बस्ती के लोग?

बस्ती में रहने वाले सरफुद्दीन का कहना है कि नगर निगम के लोगों से लड़ाई किसी दूसरी बस्ती के लोगों से हुई थी. मगर बुलडोजर यहां चल गया. हम तो यहां कूड़ा बीनने का काम करते हैं. आज अचानक झगड़ा हुआ तो हमारी बस्ती पर बुलडोजर चल गया. हम सभी बंग्लादेशी नहीं बल्कि आसाम के रहने वाले है

केस करवाया दर्ज

बता दें कि नगर निगम की टीम पर हुए इस हमले को लेकर इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हमला करने वालों को हिरासत में भी लिया गया है.

    follow whatsapp