मिलिए लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब से, जिन्होंने किया कुछ ऐसा काम कि हो रही खूब तारीफ
Lucknow Rain: लखनऊ में हुई गुरुवार रात हुई भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलभराव के कारण डूब गए. लोगों ने शुक्रवार सुबह…
ADVERTISEMENT

Lucknow Rain: लखनऊ में हुई गुरुवार रात हुई भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलभराव के कारण डूब गए. लोगों ने शुक्रवार सुबह आँखें खोलीं तो पता चला कि घर से निकलना मुश्किल था. दिलकुशा क्षेत्र में दीवार गिरने के हादसे ने 9 लोगों को मौत की नींद सुला दिया, लेकिन इस बीच एक अधिकारी का वीडियो भी वायरल हो गया. वो अधिकारी अपने सुरक्षाकर्मी के साथ एक हाथ से चप्पल उठाए और एक हाथ से अपने स्टाफ का सहारा लिए हुए घुटनों तक पानी में चल कर जाती हुई दिखाई दीं. ये अधिकारी लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस अधिकारी की कर्मठता को सलाम किया है.









