यूपी: अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ में बापू भवन के 8 वें फ्लोर पर स्थित ऑफिस में नगर विकास के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने खुद को गोली मार ली है. जिसके बाद बापू भवन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें केजीएमयू रेफर कर दिया है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है.

मिली जानकारी के अनुसार विशम्भर दयाल ने खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस ने रिवॉल्वर बरामद कर ली है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है.

पुलिस को तलाशी के दौरान हाथ से लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ. सुसाइड नोट में उन्नाव के औरास थाने में विशम्भर दयाल की बहन का ससुराल वालों से चल रहे विवाद और दर्ज केस के कारण तनाव का जिक्र है. सुसाइड नोट में बहन के ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किए जाने का भी जिक्र किया गया है. सुसाइड नोट मिलने के बाद आईजी रेंज लखनऊ को पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है.

बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल छुट्टी वाले दिन अपना काम निपटाने के लिए दफ्तर पहुंचे थे. दोपहर अचानक कमरे से गोली चलने की आवाज आई, मौके पर सचिवालय सुरक्षा के कर्मचारी पहुंचे तो विशम्भर दयाल कमरे में खून से लथपथ मिले. आनन-फानन में विशम्भर दयाल को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए केजीएमयू रेफर किया गया है.

इस घटना पर अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे ने कहा कि विशम्भर दयाल कई साल से मेरे साथ हैं. बापू भवन में आज जो उनके साथ घटना हुई है उसको लेकर हम लोग भी काफी परेशान है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(इनपुट्स-संतोष कुमार)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT