देवरिया में एक ही दिन में गिरीं 6 लाशें, CM योगी ने लखनऊ से भेजा अपना ये खासम खास अफसर
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले सोमवार सुबह को एक ही झटके में 6 जिंदगियां खत्म हो गई. वहज कोई इतनी भी बड़ी नहीं थी, मात्र जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के 5 लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले सोमवार सुबह को एक ही झटके में 6 जिंदगियां खत्म हो गई. वहज कोई इतनी भी बड़ी नहीं थी, मात्र जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के 5 लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मचने के साथ-साथ तनाव का माहौल फैल गया, जिसके चलते मौके पर भरी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. खुद सीएम योगी ने लखनऊ से दो बड़े अधिकारी मौके पर भेजे. इनमें प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार शामिल रहे. सनद रहे कि संजय प्रसाद को सीएम योगी का खासम-खास अफसर बताया जाता है.









