ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: CM योगी ने निवेशकों को दिया सेफ्टी का भरोसा, PM के लिए ये कहा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ में उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन (यूपी इन्वेस्टर्स समिट) के ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में सीएम योगी ने उद्योपतियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है. सीएम योगी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हुए पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि, ‘अभी केंद्र सरकार की सफलता के 8 वर्ष पूरे हुए हैं. मैं प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व के लिए अभिनन्दन करता हूं.’

सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि पीएम मोदी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को अपना आशीर्वाद दिया, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं. सीएम योगी ने कहा, ‘फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री जी ने पहला इन्वेस्टर सम्मिट का उद्घाटन इसी लखनऊ में किया था. हमें 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. उन निवेश प्रस्ताव को उत्तरप्रदेश सरकार ने मजबूती के साथ जमीनी धरातल पर उतारने का काम किया.’

सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘इस कार्यक्रम में 80 हजार की परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है. हमने पिछले 5 वर्ष में प्रधानमंत्री जी के रिफॉर्म परफॉर्म के मंत्र को अंगीकार किया. आज उत्तरप्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे स्थान पर है. प्रदेश ने अपने परंपरागत उद्योग को बढ़ावा दिया. हमने औद्योगिक नीति को लागू करके इन्वेस्ट फ्रेंडली बनाने का कार्य किया. हमने 40 विभागों के 1400 से अधिक कम्प्लायंस को समाप्त किया. निवेशक को आवेदन करने के अंदर 15 दिन भीतर भूमि उपलब्धता को लागू किया.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने इस दौरान दावा किया कि…

केंद्र सरकार-राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के साथ 60 लाख युवाओं को जोड़ा. 5 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं. आज बुंदेलखंड में एक्सप्रेस वे और डिफेंस कॉरिडोर के 2 नोड बन रहे हैं. हर घर जल योजना भी लागू है. यहां 3 नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा संचालित हैं.अगले कुछ वर्षो मे 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट चलाने वाला उत्तरप्रदेश अकेला राज्य होगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि, ‘लखनऊ में ब्रह्मोस व झांसी में भारत डायनामिक्स की यूनिट लग रही हैं. निवेशकों को इस बात का विश्वास देता हूं कि प्रदेश में आपका निवेश सुरक्षित होगा और आपको उत्तरप्रदेश सरकार का हर संरक्षण प्राप्त होगा.’

लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: अडानी ने PM मोदी के सामने दिल खोलकर की CM योगी की तारीफ

ADVERTISEMENT

follow whatsapp

ADVERTISEMENT