कानपुर के बाद बीजेपी नेत्री के बयान के विरोध की आग लखनऊ और बरेली पहुंची
कानपुर में शुक्रवार यानी 3 जून को जुम्मे की नमाज के बाद भारी उपद्रव और बवाल के बाद रविवार को लखनऊ में सैय्यद उजमा परवीन…
ADVERTISEMENT

कानपुर में शुक्रवार यानी 3 जून को जुम्मे की नमाज के बाद भारी उपद्रव और बवाल के बाद रविवार को लखनऊ में सैय्यद उजमा परवीन का हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. उजमा बीजेपी नेत्री नुपूर शर्मा के खिलाफ घंटाघर पर प्रदर्शन करने जा रही थीं. गौरतलब है कि उजमा सीए और एनआरसी के विरोध में भी नेतृत्व के लिए जानी जाती हैं. उधर बरेली में 10 जून को नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन की तैयारी है.









