कानपुर: पुलिस हिरासत में मौत? BJP सांसद ने लगाया बड़ा आरोप, परिजनों ने की ये मांग
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस हिरासत में मारे गए बलवंत सिंह की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. अब भारतीय…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस हिरासत में मारे गए बलवंत सिंह की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद देवेंद्र सिंह भी इस मामले में सामने आ गए हैं. बता दें कि मृतक का देर रात पोस्टमॉर्टम किया गया था. इस दौरान भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह ने वहां मौजूद लोगों के सामने ही लखनऊ में अधिकारियों को फोन किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कानपुर देहात एसपी और प्रशासन पर मामले को ठंडा करने का आरोप लगाया. सांसद का शिकायत करते हुए यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है.
चोट के गंभीर निशान पाए गए
कानपूर न्यूज़: मिली जानकारी के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम के दौरान मृतक के शरीर में चोट के कई गंभीर निशान पाए गए हैं. आरोप है कि पुलिस हिरासत के दौरान मृतक की पिटाई की गई थी. बताया जा रहा है कि शरीर पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं. बताया ये भी जा रहा है कि जब पोस्टमॉर्टम हाउस से शरीर को बाहर निकाला जा रहा था तब भी शरीर पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
परिजनों ने की ये मांग
UP News Hindi: मृतक के परिजनों की मांग है कि नामदर्ज पुलिस आरोपियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो तभी मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिलहाल मृतक के गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. एडिशन एसपी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
मृतक के चाचा अंगद सिंह की मांग है कि मुख्यमंत्री के आगमन के बाद ही अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. मांग है कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और मासूम बच्चों और मां-बाप के भरण पोषण के लिए 1 करोड़ की सहायता दी जाए.
कानपुर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, एसएचओ समेत नौ पुलिसकर्मी निलंबित
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT