लेटेस्ट न्यूज़

सपा नेता इरफान सोलंकी 34 महीनों के बाद जेल से आए बाहर तो विधायक पत्नी नसीम ने भावुक होकर कह दी ये बात

सिमर चावला

Kanpur News: कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी अब जेल से बाहर आ गए हैं. जब वह जेल से बहार आए तब वहां उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा था. 34 महीनों के बाद पति के जेल से आने पर पत्नी नसीम सोलंकी भावुक नजर आईं. जानें उन्होंने क्या-क्या कहा?

ADVERTISEMENT

Naseem Solanki
Naseem Solanki
social share
google news

Irfan Solanki News: समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी मंगलवार को जेल से बाहर आ गए. उन्हें पिछले हफ्ते ही इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में जमानत मिली थी. करीब तीन साल तक कारागार में रहने के बाद वह शाम 6:15 बजे जेल से बाहर निकले. उनकी मां खुरशीदा बेगम, विधायक पत्नी नसीम सोलंकी और उनके बच्चे उन्हें लेने जेल पहुंचे थे. जेल के बाहर सुबह से ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता जमा थे. जैसे ही इरफान सोलंकी ने अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकलकर हाथ हिलाया, कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जोरदार नारे लगाए. 

जेल से बाहर आने के बाद अपने परिवार संग तस्वीर पोस्ट करते हुए इरफान सोलंकी ने कहा, "स्वागत नहीं करोगे हमारा ..!"

 

यह भी पढ़ें...

1000 से ज्यादा दिन वहां बिता दिए: इरफान

जेल से बाहर आने के बाद इरफान सोलंकी ने कहा, "यह न्याय की जीत है. मुझे अपने अल्लाह पर पूरा भरोसा है. बहुत अच्छा लग रहा है 34 महीनों के बाद परिवार के बीच में आया हूं. लगभग 1000 से ज्यादा दिन वहां बिता दिए. जो आप समर्थक और चाहने वाले देख रहे हैं, यह सब वही मेहनत है जिसकी वजह से आज हमारी बेगम विधायक बनी हैं." 

अखिलेश जी ने बधाई दी है: नसीम सोलंकी

इरफान सोलंकी के जेल से बाहर आने पर उनकी पत्नी नसीम सोलंकी ने भावुक होते हुए कहा, "पूरा परिवार मेरा साथ रहा. कोर्ट-कचहरी की लड़ाई लड़ते-लड़ते यहां तक आए हैं. 2027 चुनाव को लेकर जो हाईकमान तय करेगा वही होगा, उसके लिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. अखिलेश यादव जी (सपा चीफ) ने बधाई दी है. उन्हीं का साथ रहता है, तो हर लड़ाई को जीतने की ताकत आती है. उनका फोन आया था, उनको बता दिया गया है, वो खुश थे." 

यहां वीडियो में देखें नसीम सोलंकी ने क्या कहा

बता दें कि इरफान सोलंकी कानपुर की सीसामऊ सीट से पूर्व विधायक हैं. वह 2 दिसंबर 2022 से जेल में थे और उन पर कुल 10 मामले दर्ज थे. गैंगस्टर एक्ट का मामला उनके खिलाफ अंतिम लंबित केस था, जिसमें हाईकोर्ट ने 25 सितंबर को उन्हें जमानत दी.  कागजात जेल तक पहुंचने में देरी के कारण उनकी रिहाई में कुछ दिन लगे. उनकी पत्नी नसीम सोलंकी उप-चुनाव जीतकर अब विधायक हैं. याद दिला दें कि कुछ समय पहले ही सपा के एक और वरिष्ठ नेता आजम खान भी कई मामलों में करीब दो साल जेल में रहने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे. 

ये भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की खबर मिलने के बाद जेल में ये काम करने लग गए थे आजम खान

    follow whatsapp