सपा नेता इरफान सोलंकी 34 महीनों के बाद जेल से आए बाहर तो विधायक पत्नी नसीम ने भावुक होकर कह दी ये बात
Kanpur News: कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी अब जेल से बाहर आ गए हैं. जब वह जेल से बहार आए तब वहां उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा था. 34 महीनों के बाद पति के जेल से आने पर पत्नी नसीम सोलंकी भावुक नजर आईं. जानें उन्होंने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT

Naseem Solanki
Irfan Solanki News: समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी मंगलवार को जेल से बाहर आ गए. उन्हें पिछले हफ्ते ही इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में जमानत मिली थी. करीब तीन साल तक कारागार में रहने के बाद वह शाम 6:15 बजे जेल से बाहर निकले. उनकी मां खुरशीदा बेगम, विधायक पत्नी नसीम सोलंकी और उनके बच्चे उन्हें लेने जेल पहुंचे थे. जेल के बाहर सुबह से ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता जमा थे. जैसे ही इरफान सोलंकी ने अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकलकर हाथ हिलाया, कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जोरदार नारे लगाए.









