लेटेस्ट न्यूज़

सुफियान ने सोनिया बन की कानपुर के व्यापारी की पत्नी से दोस्ती, बुलाया होटल और किया रेप... आगे की कहानी आप खुद जानिए

रंजय सिंह

Kanpur Crime News: कानपुर में एक व्यापारी का परिवार टूटने की कगार पर आ गया था, जब उसकी पत्नी के साथ हुए एक ब्लैकमेलिंग के मामले का खुलासा हुआ. यह सब तब शुरू हुआ जब महिला ने इंस्टाग्राम पर सोनिया नाम की एक लड़की से दोस्ती की. आगे की पूरी कहानी आप खबर में विस्तार से जानिए.

ADVERTISEMENT

Kanpur Crime News
Kanpur Crime News (in Photo Sufiyan)
social share
google news

Kanpur Crime News: कानपुर में एक व्यापारी की पत्नी के साथ हनीट्रैप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इंस्टाग्राम पर व्यापारी की पत्नी की सोनिया नामक महिला से दोस्ती हुई. सोनिया ने व्यापारी की पत्नी को होटल बुलाया. व्यापारी पत्नी होटल पहुंची तो वहां सोनिया नहीं बल्कि सुफियान था. आरोप है कि होटल में सुफियान ने व्यापारी की पत्नी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर उसके संग रेप किया. सुफियान यहीं नहीं रुका उसने घटना का अश्लील वीडियो भी  बनाया और बाद में लाखों रुपये की ब्लैकमेलिंग की. हिम्मत कर पीड़िता ने कानपुर के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद एडीसीपी ईस्ट के निर्देश पर कलेक्टरगंज थाने में मामला दर्ज किया गया.

अब जानिए पूरी खबर

कानपुर में एक व्यापारी की पत्नी की इंस्टाग्राम पर सोनिया नाम की एक लड़की से दोस्ती हुई. सोनिया ने कुछ समय बाद महिला को कानपुर के एक होटल में मिलने बुलाया. जब महिला वहां पहुंची, तो सोनिया की जगह सूफियान नाम का एक युवक उससे मिला. उसने कहा कि सोनिया उसकी बहन है और वह अभी आ रही है.

सुफियान ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पीला किया कांड 

आरोप है कि इस दौरान सूफियान ने धोखे से महिला को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी. जब महिला बेहोश हो गई, तो वह उसे कमरे में ले गया और उसका कथित तौर पर रेप किया. जब महिला को होश आया, तो सूफियान उसके सामने उसका अश्लील वीडियो लिए खड़ा था. इस वीडियो को लेकर उसने महिला से ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी और धीरे-धीरे उससे 1.5 लाख रुपये वसूल लिए. 

यह भी पढ़ें...

पति को हुआ पत्नी पर शक

जब सूफियान ने और पैसे के लिए महिला पर दबाव बनाना शुरू किया, तो वह बार-बार उसे फोन करने लगा. इस पर महिला के पति को शक हुआ कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध है, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. महिला डरकी वजह से पति को कुछ बता नहीं पा रही थी. आखिरकार जब महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो सूफियान ने वह वीडियो उसके पति को भेज दिया.

वीडियो देख पति-पत्नी में हुई लड़ाई

वीडियो देखकर पति-पत्नी के बीच जमकर लड़ाई हुई. महिला ने पति को समझाने की कोशिश की कि वह सोनिया के नाम से सूफियान के जाल में फंस गई थी, लेकिन पति ने उसकी बात सुनने की बजाय तलाक के लिए हलफनामा बनवा लिया. अपना परिवार टूटता देख महिला का सब्र जवाब दे गया और उसने हिम्मत करके कानपुर के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. एडीसीपी ईस्ट के निर्देश पर, कलेक्टरगंज थाने में महिला की शिकायत दर्ज की गई. 

पुलिस ने जो बताया उसे भी जानिए

कलेक्टरगंज थाने के इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि आरोपी सूफियान लखनऊ का एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह इसी तरह महिलाओं की आर्थिक स्थिति देखकर उन्हें ब्लैकमेल करता है. वह सुंदर महिलाओं की फोटो लगाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है, फिर खुद महिला बनकर उनसे चैटिंग करता है और बाद में उन्हें अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता है. 

एसीपी आशुतोष सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और सूफियान के साथ-साथ सोनिया बनकर दोस्ती करने वाली महिला की भी तलाश की जा रही है, क्योंकि वह भी इस साजिश में शामिल थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 20 दिनों से कानपुर ग्रामीण क्षेत्र में चैन की नींद नहीं सो पा रहे थे लोग, अब पुलिस ने 54 लोगों को उठाया तो ये पता चला

    follow whatsapp