कानपुर: टशन में स्कूल छात्रों ने की कार स्पीड 100 पार, फिर स्कूटी उड़ाई, मां-बेटी कई फीट दूर गिरे
UP News: पुणे हिट एंड रन केस अभी तक लोगों के जहन से गया नहीं है. वहां नाबालिग ने तेज स्पीड कार चलाकर कहर बरपाया था. इसी बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT
UP News: पुणे हिट एंड रन केस अभी तक लोगों के जहन से गया नहीं है, इसी बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्कूल से बंक मारा और गाड़ी से घूमने निकल पड़े. इस दौरान छात्र ने गाड़ी की स्पीड 100 कर ली. मगर नाबालिग से स्पीड कंट्रोल नहीं हुई और कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी.
स्कूटी पर मां और उसकी बेटी सवार थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार मां-बेटी टक्कर लगते ही 30 फीट दूर जा गिरे. महिला ने हेलमेट पहन रखा था. मगर तब भी उसका सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. तो वही बेटी के शरीर की कई हड्डियां भी टूट गई हैं.
बेटी को डॉक्टर के यहां दिखाने गई थी मां
कानपुर में सकूल छात्र-छात्राओं की लापरवाही ने एक परिवार को ऐसा दर्द दिया, जिससे उबर पाना परिवार के लिए आसान नहीं होगा. परिवार की बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. परिवार का कहना है कि उन्हें अभी ये भी नहीं पता कि उनकी बेटी जिंदगी में कभी अपने पैरों पर खड़ी हो भी पाएगी या नहीं?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल कानपुर के किदवई नगर इलाके में एक महिला अपनी बेटी को डॉक्टर के यहां लेकर गई थी. वापस आते समय अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी. बता दें कि पहले गाड़ी दूसरी गाड़ियों से टकराई और फिर स्कूटी को टक्कर मार दी.
30 फीट दूर जाकर गिरी मां-बेटी
टक्कर लगते ही मां-बेटी 30 फीट दूर जाकर गिरी. मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया तो बेटी गंभीर घायल हो गई. आस-पास के लोगों ने मदद करने की पूरी कोशिश की. लोगों ने फौरन घायल लड़की को अस्पताल भर्ती करवाया.
ADVERTISEMENT
गाड़ी में मौजूद थे 4 छात्र-छात्राएं
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि गाड़ी में 4 छात्र-छात्राएं मौजूद थे. सभी स्कूल ड्रेस में थे. ये सभी बंक मारकर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे. बता दें कि गाड़ी चालक छात्र और गाड़ी में मौजूद सभी छात्र-छात्राएं नाबालिग हैं.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़के को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी छात्र के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. दूसरी तरफ हादसे में घायल युवती जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT