इतना सादगी से अपने भांजे की बारात में पहुंचे पकंज त्रिपाठी, ये देख भोजपुरिया समाज का सीना हो गया गदगद!
पंकज त्रिपाठी अपने भांजे हिमांशु की शादी में शामिल हुए थे. शादी में पहुंचकर पंकज त्रिपाठी ने बारात की रंगत को और चकाचौंध कर दिया है.
ADVERTISEMENT

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपने शानदार एक्टिंग के साथ-साथ सादगी के लिए भी जाने जाते हैं. इस बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी सादगी को देख फैंस का दिल गदगद हो उठा है. बता दें कि हाल ही में पंकज त्रिपाठी अपने भांजे हिमांशु की शादी में शामिल हुए थे. शादी में पहुंचकर पंकज त्रिपाठी ने बारात की रंगत को और चकाचौंध कर दिया है. इस दौरान की उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
पंकज त्रिपाठी, गोपालगंज जिले के बरौली थाने के बेलसंड गांव के रहने वाले हैं. 23 मई को वो अपनी बहन के गांव सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाना के खगनी पहुंचे थे. यहां वो अपने भांजे की शादी में शामिल हुए. एक्टर के भांजे हिमांशु की बारात सारण जिले के मशरख थाना के बहरौली गांव गई थी. इस शादी में पंकज त्रिपाठी ने सादगी का प्रमाण दिया. एक्टर सिंपल कुर्ता-पायजामा और नीला दुपट्टा लिये नजर आए. उन्हें बारातियों से मिलते-जुलते और उनके साथ हंसते-खेलते देखा गया. इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एक्टर की सादगी लोगों को आ रही पसंद
शादी से सामने आई पंकज की तस्वीरें बता रही हैं कि वो भोजपुरिया मिट्टी से आज भी गहराई से जुड़े हुए है. बारात के दौरान पंकज की सादगी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इतने बड़े अभिनेता होने के बावजूद पंकज त्रिपाठी की सादगी को देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
बता दें कि पंकज त्रिपाठी की एक बहन है, जिनका नाम सबिता त्रिपाठी है. अप्रैल 2024 में उनके पति का कार एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद बहन का मुश्किल वक्त में साथ देने पंकज गांव गए थे.फिल्मों की बात करें तो पंकज को पिछली बार फिल्म 'स्त्री 2' में देखा गया था. उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार रुद्र भैया से दर्शकों का दिल खुश किया था. फिल्म हिट साबित हुई थी.