कानपुर में फूटा पोस्टर बम, SP पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए जगह-जगह चिपकाए गए पोस्टर
Knapur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में डॉयल 112 के एसपी राहुल मिठास पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगा है. एसपी राहुल मिठास पर भ्रष्टाचार…
ADVERTISEMENT
Knapur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में डॉयल 112 के एसपी राहुल मिठास पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगा है. एसपी राहुल मिठास पर भ्रष्टाचार पर आरोप लगाते हुए किसी ने शहर में जगह-जगह पोस्टर लगा दिया है. इस मामले में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने जांच बैठा दी है, जबकि एसपी राहुल मिठास अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि जांच में सब साफ हो जाएगा.
बता दें कि कानपुर में हाल के दिनों में पुलिस पर घूसखोरी के आरोप लगाते हुए कई ऑडियो वायरल हुए हैं. वहीं इस बार मामला डायल 112 के एसपी राहुल मिठास का सामने आया है.
राहुल मिठास कानपुर में पहले एडीसीपी ईस्ट थे, इसके बाद उनको डॉयल हंड्रेड की कमान सौंपी गई. राहुल मिठास के खिलाफ किसी अज्ञात व्यक्ति ने वसूली का आरोप लगाया है. उनपर 112 पीआरवी की गाड़ियां से वसूली करने के आरोप लगा है. लेटर लिखने वाले ने आरोप लगाया है राहुल मिठास जी ने अपनी पोस्टिंग के बाद घूसखोरी की नई क्रांति लिख दी. यह भी आरोप लगाया गया है कि पीआरडी जवानों की गाड़ियों के वीडियो बनाकर उनको सोशल मीडिया पर वायरल कराया जाता है. वीडियो के आधार पर उन कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया जाता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यह भी आरोप लगा है कि उनसे 10 हजार से लेकर 15 हजार तक की वसूली की जाती है. इस लेटर को लिखने वाले ने किसी नाम की जगह समस्त यूपी 112 कर्मचारी का जिक्र किया है. हैरानी यह है इस लेटर में ही उसने एक पूरा डायग्राम बनाया है, जिसमें राहुल मिठास को सबसे ऊपर रखा है. उसके नीचे तीन भागीदार बताए हैं, जिनके द्वारा पैसा लिया जाता है. पहला एसआई हसा राम, दूसरा एसआई ओमप्रकाश और तीसरा रपट मुंशी ओमप्रकाश. इस मामले पर पुलिस कमिश्नर ने जांच बैठा दी.
रामचरितमानस विवाद के बीच सपा कार्यालय के बाहर चमकी नई होर्डिंग, ‘गर्व से कहो हम शूद्र हैं’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT