2020 में BF से की शादी पर चली नहीं, कहानी पूनम पांडे के ग्लैमर वाले करियर की

यूपी तक

बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे अब हमारे बीच नहीं रही. पूनम पांडे की पीआर टीम के हवाले से खबर आई है कि मॉडल की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई है. कानपुर में अपने घर पर ही पूनम ने आखिरी सांस ली है. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि पूनम पांडे की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENT

poonam pandey
poonam pandey
social share
google news

Poonam Pandey Death: बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे अब हमारे बीच नहीं रही. पूनम पांडे की पीआर टीम के हवाले से खबर आई है कि मॉडल की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई है. कानपुर में अपने घर पर ही पूनम ने आखिरी सांस ली है. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि पूनम पांडे की मौत हो गई है. दरअसल किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी कि पूनम सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं. पूनम का सोशल मीडिया अकाउंट लगातार एक्टिव था और वह वहां अपनी फोटो और एक्टिविटी दिखा रही थीं. 

3 दिन पहले ही पूनम पांडे की वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली गई थी, जिसमें वह गोवा में एन्जॉय करती दिख रही थीं. ऐसे में किसी को भी पूनम पांडे की मौत पर यकीन नहीं आ रहा है. पूनम की मौत से उनके फैंस सदमे में हैं.    

टीवी-फिल्मी दुनिया में कैसा रहा पूनम का सफर

बता दें कि पूनम पांडे जानी-मानी मॉडल थीं. वह अपने बोल्ड स्टेटमेंट को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में बनी रहती थीं. पूनम पांडे ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म नशा के साथ किया था. इसके बाद पूनम ने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें जर्नी ऑफ कर्मा, ट्रिप टू भानगढ़, आ गया हीरो का नाम लिया जाता है. इसी के साथ पूनम मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी एक्टिव थीं.   

यह भी पढ़ें...

लॉकअप स्टार के नाम से मिली नई पहचान

साल 2020 में पूनम पांडे अभिनेत्री कंगना रनौत के शो लॉकअप में भी दिखी थीं. इस शो में पूनम ने सभी का दिल जीत लिया था और काफी नाम कमाया था. उन्हें लॉक-अप स्टार तक कहा जाने लगा था. इस शो ने पूनम को एक नई पहचान दी थी. 

2020 में ही की थी शादी

बता दें कि पूनम पांडे ने साल 2020 में ही अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ शादी की थी. मगर इस रिश्ते से पूनम को निराशा हाथ लगी. ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. दोनों ने जल्द ही तलाक ले लिया और शादी को खत्म कर दिया.  

2011 वर्ल्ड कप के दौरान दिया था विवादित बयान

साल 2011 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान पूनम पांडे काफी चर्चाओं में रही थीं. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसकी हर तरफ चर्चा हुई थी. पूनम ने कहा था कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत लेती है तो वह न्यूड हो जाएगी. उनके इस बोल्ड स्टेटमेंट से उस दौरान तहलका मच गया था. फिलहाल पूनम की मौत ने सभी को हिला दिया है. 32 साल की उम्र में ही पूनम ने दुनिया को अलविदा कर दिया है.
 

    follow whatsapp