‘हमारे यहां हलाला के बाद बेगम फौरन वापस कर देते हैं’, कानपुर में मौलाना का विजिटिंग कार्ड वायरल
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मौलाना का कार्ड वायरल हो रहा है. कार्ड पर लिखा है कि 'यहां हलाला के बाद बेगम छोड़ दी जाती है'. ये कार्ड सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

कानपुर के मौलाना
Kanpur News: हलाला के बारे में आप भी जानते होंगे. अक्सर हलाला को लेकर सवाल भी उठते रहे हैं. मुस्लिम महिलाएं भी हलाला को बंद करवाने की मांग करती रहती हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मौलाना का विजिटिंग कार्ड वायरल हो रहा है. कार्ड में जो लिखा है, उसे पढ़ हर कोई हैरान है.









