कानपुर यूनिवर्सिटी के VC ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को HC में दी चुनौती, वसूली का है आरोप
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर विनय पाठक ने अपने खिलाफ इंदिरा नगर थाने में दर्ज एफआईआर को चुनौती देते हुए…
ADVERTISEMENT

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर विनय पाठक ने अपने खिलाफ इंदिरा नगर थाने में दर्ज एफआईआर को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की है. आपको बता दें कि बीते दिनों पाठक के खिलाफ बंधक बनाकर रंगदारी वसूलने के आरोप में एफआईर दर्ज हुई थी. वहीं, पाठक द्वारा याचिका दाखिल करने करने के बाद आय यानी बुधवार को इस मामले में जस्टिस राजेश सिंह चौहान और जस्टिस विवेक कुमार सिंह की बेंच सुनवाई करेगी.









