साबरमती एक्सप्रेस के 16वें कोच के पास मिला ये कैसा सबूत? कानपुर ट्रेन हादसा की असल कहानी
कानपुर ट्रेन हादसे में साबरमती एक्सप्रेस के 16वें कोच के पास ऐसा सबूत मिला है जिससे हादसे की असल कहानी सामने आ सकती है। जानिए क्या है इस सबूत की अहमियत.
ADVERTISEMENT

Kanpur Train Hadsa: कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के साथ हुए हादसे को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. आपको बता दें कि शनिवार तड़के करीब ढाई बजे कानपुर में भीमसेन के पास साबरमती एक्सप्रेस के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए. डिरेलमेंट का शिकार हुई यह साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. इस हादसे को लेकर रेल मंत्रालय की जबर्दस्त खिंचाई चल रही है. देश में लगातार हो रहे ऐसे छोटे-बड़े ट्रेन हादसों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घेरा जा रहा है. इस बीच रेलवे की तरफ से इस हादसे में साजिश का एंगल भी बताया जा रहा है.









