कानपुर | युवक की संदिग्ध हालात में मौत: परिजन का आरोप- पुलिस की पिटाई बनी वजह

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर जिले के माधवपुर क्षेत्र में पड़ोस के एक मकान से 20 लाख रुपये का सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस कस्टडी में लिए गए 25 साल के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजन का आरोप है कि पुलिस की ओर से की गई पूछताछ के दौरान पिटाई किए जाने के चलते शख्स की मौत हुई है.

मृतक के परिजन ने पुलिस पर थर्ड डिग्री अत्याचार किए जाने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस के उपायुक्त (पश्चिमी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि अपने पड़ोस के मकान से 20 लाख रुपये का सामान चोरी करने के मामले में पूछताछ के लिए जितेंद्र श्रीवास्तव (25) नामक श्रमिक को रविवार को पनकी रोड पुलिस चौकी लाया गया था, जहां संदिग्ध हालात में उसकी तबीयत खराब हो गई.

जितेंद्र के परिजन का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने जितेंद्र को पूछताछ के नाम पर बेइंतेहा पीटा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन के अनुसार, रविवार शाम पुलिस ने जितेंद्र को उन्हें सौंपा तब उसके पेट में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था, उसे लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित परिजन को न्याय का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कस्टडी में मौत: कासगंज पुलिस का दावा- नल से लगाई फांसी, पिता बोले- दबाव डाल लगवाया अंगूठा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT