फेसबुक पर लड़की की खूबसूरत फोटो देख युवक ने की दोस्ती, मिलने पहुंचा तो निकली अधेड़ महिला

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

जो लोग सोशल साइटों पर खूबसूरत लड़कियों के फोटो देखकर उनपर फिदा हो जाते हैं और आनन-फानन में उनसे शादी तक करने की योजना बना लेते हैं, उनके लिए कानपुर का एक मेडिकल स्टोर संचालक का अंजाम एक सबक बनेगा.

कानपुर में मेडिकल स्टोर चलाने वाले मुकेश साहू ने फेसबुक पर किसी गरीब लड़की से शादी करने की इच्छा जाहिर कर पोस्ट डाली. इसके बाद स्टोर संचालक की पुष्पांजलि पटेल नामक लड़की से बातचीत शुरू हो गई. आरोप है कि लड़की ने अपनी खूबसूरती के जाल में फंसा कर मेडिकल स्टोर संचालक से 10 लाख रुपये ऐंठ डाले.

लड़की ने अपनी गरीबी की बात बताकर मेडिकल स्टोर संचालक से शादी करने की बात कही फिर इसके बाद मुकेश उसके जाल में फंस कर 10 लाख रुपये से ज्यादा की रकम उसके खाते में ट्रांसफर कर दिया. एक दिन जब वह उस लड़की से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचा तो उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ.

फेसबुक पर जो लड़की पुष्पांजलि पटेल के नाम से अपनी खूबसूरत फोटो लगाई थी, वह पुष्पांजलि पटेल की जगह मनीषा चौहान नाम की एक अधेड़ महिला निकली.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जानकारी के मुताबिक, अधेड़ महिला ने मुकेश को सामने से देखकर पहचानने से इनकार कर दिया और धमकी देकर भगा दिया, जबकि मनीषा मुकेश से अपने अकाउंट में ही पैसे लेती थी. वह भी अपने पिता का इलाज कराने के नाम पर. मुकेश ने अब इस मामले की शिकायत कानपुर पुलिस थाने में की है.

शिकायत पत्र में मुकेश ने लिखा कि वह गरीब परिवार की लड़की से शादी करना चाहता है. कुछ दिनों पर उसे पुष्पांजलि पटेल नाम की फेसबुक आईडी से रिक्वेस्ट आई. मुकेश ने देखा था कि पुष्पांजलि की आईडी पर लगा प्रोफाइल पिक्चर बहुत ही सुंदर है.

इसके बाद मुकेश की पुष्पांजलि से बात शुरू हो गई. जिससे वह बात करता था उसने कहा कि वह गरीब परिवार से है. लड़की फोटो में सुंदर दिख रही थी और गरीब परिवार से भी थी, तो मुकेश को लगा कि उसकी खोज खत्म हो गई.

ADVERTISEMENT

इधर मुकेश पुष्पांजलि से बात करने लगा. इस दौरान पुष्पांजलि ने मुकेश से कहा कि मेरे पिता मुझे एक व्यापारी को बेचना चाहते हैं, क्योंकि मेरे पिता ने उससे कर्जा ले रखा है. लड़की ने मुकेश  से 13 हजार रुपये की मांग की. मुकेश बातों में आ गया और उसने रकम पुष्पांजलि के बताए बैंक अकाउंट में भेज दी.

13 हजार रुपये से शुरू हुआ खेल एक साल में 10 लाख रुपये पर जा पहुंचा. इस दौरान मुकेश पुष्पांजलि से मिलने की बोलता तो वह कहती की पिताजी नाराज होंगे. बाद में मिलेंगे. हर बार कुछ न कुछ बहाना बना देती.

ADVERTISEMENT

इसके बाद मुकेश को शक हुआ. वह सीधे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंच गया.पुष्पांजलि खुद को बिलासपुर का रहने वाला बताता थी. इसके बाद मुकेश उस बैंक पहुंचा, जिसके अकांउट नंबर में वह पैसे भेजा करता था.

फेसबुक पर जो खुद को पुष्पांजलि पटेल बता रही थी. बैंक अकांउट में उसका नाम मनीषा चौहान निकला.बैंक से मिले पते पर मुकेश पहुंचा तो देखा तो मनीषा अधेड़ उम्र की महिला है.जब मुकेश ने उससे बात की तो उसने कहा कि मैं किसी पुष्पांजलि को नहीं जानती हूं. साथ ही मुकेश को वहां से चले जाने को कहा. साथ ही कहा कि वापस आए तो अच्छा नहीं होगा.

बिलासपुर से वापस आकर मुकेश कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचा. वहां उसने लिखित आवेदन दिया है. उसने कहा है कि मेरे साथ 10 लाख की ठगी हुई है.

वहीं पूरे मामले पर एडीसीपी बृजेंद् द्विवेदी का कहना है फेसबुक के जरिए ठगे जाने का मामला सामने आया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई.

कानपुर: शिकायत करने गए BJP कार्यकर्ता को दारोगा ने जड़ दिए थप्पड़, फिर पड़ गए लेने के देने

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT