लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर में ATM में घुसे चोर तो मुंबई में बजा अलार्म, फिर जब पुलिस पहुंची तो ये सब हुआ

सिमर चावला

कानपुर में चोरों ने एटीएम लूटने की कोशिश की. तभी मुंबई में अलार्म बज गया. मुंबई से ये सूचना कानपुर पुलिस को दी गई. जब तक पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए जाती तब तक चोर फरार हो चुके थे. इस घटना ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Kanpur News: कानपुर पुलिस दावा करती है कि वह हर समय लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहती है. दिन हो या रात, कानपुर पुलिस हमेशा अलर्ट रहती है. मगर कानपुर पुलिस के इन दावों पर बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल यहां चोरों ने खुलेआम 2 एटीएम मशीनों पर हाथ साफ करने की कोशिश की. मगर कानपुर पुलिस को भनक तक नहीं लगी. 

मगर जब चोरों ने एटीएम को लूटने की कोशिश की तो वहां के सुरक्षा उपकरण एक्टिव हो गए. सुरक्षा उपकरण एक्टिव होने से मुंबई में सुरक्षा टीम के पास अलार्म बज गया. मुंबई की टीम ने फौरन कानपुर पुलिस को एटीएम में चोरों के होने की सूचना दी. मगर जब तक पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए एटीएम मशीन की तरफ जाती, तब तक चोर वहां से फरार हो चुके थे. 

चोरों ने 2 ATM को लूटने की कोशिश की

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात सीसामऊ थाने से कुछ दूर स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम को चोरों ने लूटने की कोशिश की. मगर आस-पास के लोगों को इसकी आहट हो गई. ऐसे में चोर वहां से फरार हो गए. इसके बाद चोर आनंदबाग चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में पहुंचे. 

यह भी पढ़ें...

चोरों ने एटीएम में लगे कैमरो और वायरिंग को काट लिया और अपने बैंग में भर लिया. यहां तक की चोर अपने साथ एटीएम में रखा डस्टबिन भी अपने साथ ले गए. हैरानी की बात ये है कि जहां-जहां चोरों ने एटीएम में लूट की कोशिश की, वहां-वहां पुलिस पिकेट सुरक्षा के लिए रहती है. मगर पुलिस को चोरों की भनक तक नहीं लगी.

मुंबई में बजा अलार्म तो पुलिस को पता चला

एटीएम में जैसे ही चोर घुसे और तोड़फोड़ की तभी एटीएम सुरक्षा सिस्टम एक्टिव हो गया और मुंबई में बैठी सुरक्षा टीम को अलार्म मिल गया. टीम ने फौरन पुलिस को सूचना दी. तब जाकर चोर फरार हुए. लोगों का कहना है कि अगर एटीएम का अलार्म नहीं बजता तो चोर एटीएम को उखाड़ कर ले जाते और पुलिस सोती रहती. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश की जा रही है.

    follow whatsapp