80 साल के बुजुर्ग ने पहन रखे थे फटे हुए जूते, कानपुर पुलिसकर्मी ने फिर जो किया, हो गया वायरल
Kanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस कभी अपने गुड वर्क से तो कभी विवादों की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहती है. आज हम आपको यूपी…
ADVERTISEMENT

Kanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस कभी अपने गुड वर्क से तो कभी विवादों की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहती है. आज हम आपको यूपी पुलिस के पुलिसकर्मियों से जुड़ा कोई विवाद नहीं बताने जा रहे हैं. बल्कि आज हम आपको यूपी पुलिस के पुलिसकर्मी का मानवीय चेहरा दिखाने जा रहे हैं. जिसे देख आप भी कहेंगे ‘गुड वर्क यूपी पुलिस.’
दरअसल कानपुर पुलिस कमिश्नर दफ्तर से आज एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी. हुआ यूं कि पुलिस कमिश्नर ऑफिस में अपने मकान की शिकायत लेकर 80 साल के बुजुर्ग शख्स पहुंचे. इस दौरान बुजुर्ग ने जो जूते पहन रखे थे वह फटे हुए थे. ये देख गार्ड सिपाही का दिल पसीज गया. फिर गार्ड सिपाही ने वो किया, जो चर्चा का विषय बन गया.
जूता खरीदा और बुजुर्ग को पहना दिया
बता दें कि गार्ड सिपाही ने देखा की बुजुर्ग ने जो जूते पहन रखे हैं, वह फटे हुए हैं. बुजुर्ग अपनी शिकायत लेकर अंदर अधिकारियों से मिलने चला गया. इस दौरान सिपाही पास की दुकान से जूते खरीद कर लेकर आया. बुजुर्ग जैसे ही अपनी लाठी का सहारा लेकर अधिकारियों से मिलकर बाहर आया, तभी सिपाही निशांत तोमर ने बुजुर्ग के हाथों में नए जूते दे दिए.
यह भी पढ़ें...
बता दें कि बुजुर्ग राजबहादुर पूरा मामला जब तक समझ पाते, तब तक सिपाही ने उन्हें एक कुर्सी पर बैठा दिया और अपने हाथों से उन्हें नए जूते पहना दिए. ये सब देखकर बुजुर्ग व्यक्ति हैरान रह गए. जो जूते उन्होंने पहन रखे थे, सिपाही ने पहले उन जूतों को उतारा और फिर बुजुर्ग को नए जूते पहना दिए. इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति सिपाही को आशीर्वाद देते हुए नजर आए. फिलहाल कानपुर पुलिस के सिपाही का ये गुड वर्क चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया और क्षेत्र में वायरल हो रही हैं.